Get App

Bihar Chunav 2025: 'दरवाजे हमेशा खुले हैं', चिराग पासवान-प्रशांत किशोर के बीच होगा गठबंधन?

Bihar Chunav 2025: लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों ने कहा कि इस गठबंधन से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि 'राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं'। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर, जो पहली बार खुद चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, उनके और चिराग के बीच तालमेल की चर्चा इसलि भी तेज है, क्योंकि LJP (रामविलास) और सत्तारूढ़ BJP के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत में पेंच फंस सकता है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 3:04 PM
Bihar Chunav 2025: 'दरवाजे हमेशा खुले हैं', चिराग पासवान-प्रशांत किशोर के बीच होगा गठबंधन?
Bihar Chunav 2025: 'दरवाजे हमेशा खुले हैं' क्या चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के बीच होगा गठबंधन?

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते हैं, राजनीतिक हलचल तेज होना तो तय है। इसी कड़ी में एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो सच में सभी को हैरान कर सकती है, हालांकि, ये राजनीति और इसमें कुछ भी हो सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं और सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान और प्रशांत किशोर आपस में हाथ मिला सकते हैं? NDTV के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों ने कहा कि इस गठबंधन से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि 'राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं'।

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर, जो पहली बार खुद चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, उनके और चिराग के बीच तालमेल की चर्चा इसलि भी तेज है, क्योंकि LJP (रामविलास) और सत्तारूढ़ BJP के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत में पेंच फंस सकता है।

PK-चिराग का गठबंधन होगा या नहीं?

ऐसा बताया जाता है कि चिराग पासवान बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें चाहते हैं, जो पिछले साल के लोकसभा चुनाव में अपने 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट (पांच पर चुनाव लड़ा, पांचों जीते) का हवाले दे रहे हैं, जबकि BJP उन्हें केवल 25 सीटें देना चाहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें