बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते हैं, राजनीतिक हलचल तेज होना तो तय है। इसी कड़ी में एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो सच में सभी को हैरान कर सकती है, हालांकि, ये राजनीति और इसमें कुछ भी हो सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं और सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान और प्रशांत किशोर आपस में हाथ मिला सकते हैं? NDTV के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों ने कहा कि इस गठबंधन से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि 'राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं'।