Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त से सासाराम से शुरू होनी है। लेकिन शुरुआत से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि जिला प्रशासन ने सभा स्थल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी है।
उठ रहे हैं ये सवाल
इस फैसले से नाराज राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन का कार्यक्रम किसी भी कीमत पर रुकने वाला नहीं है। सांसद ने कहा, “हेलिकॉप्टर भी लैंड करेगा और सभा न सही तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रोड मार्च जरूर करेंगे। प्रशासन चाहे या न चाहे, हमारा कार्यक्रम हर हाल में होगा।”
महागठबंधन की यह यात्रा बेहद बड़ी है और इसका मकसद वोटरों को जागरूक करना है। यह यात्रा 23 जिलों से गुजरेगी और लगभग 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इसमें शाहाबाद, मगध, अंग, कोसी, सीमांचल, मिथिला, तिरहुत और सारण जैसे बड़े इलाकों में सभाएं और रोड शो किए जाएंगे।
यात्रा को सफल बनाने की पूरी कोशिश
यात्रा के दौरान महागठबंधन के सभी बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर शामिल होंगे। हालांकि बीच में तीन दिन का ब्रेक भी रखा गया है ताकि अगर किसी दल को संगठनात्मक काम करना हो तो वह कर सके, वहीं बाकी दल यात्रा जारी रखेंगे। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन ने विशेष लोगो भी नियुक्त किया है। कांग्रेस ने 25 जिलों में जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं ताकि कार्यक्रम की तैयारियों पर पूरी तरह नज़र रखी जा सके और कोई कमी न रह जाए।
महागठबंधन ने इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना बताया है। उनका आरोप है कि आयोग ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी को बढ़ावा दिया है। इसी मुद्दे को लेकर महागठबंधन जनता तक पहुंचना चाहता है और उन्हें जागरूक करना चाहता है। राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का अभियान है। कुल मिलाकर, विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन इस यात्रा के जरिए पूरे बिहार में राजनीतिक माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगा।
हालांकि, महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने अंदरखाने अपने उम्मीदवारों को चुनना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी इस बार अपने मौजूदा विधायकों का टिकट नहीं काटेगी। पार्टी का यह फैसला उसके आंतरिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।