Get App

Maithili Thakur: रियलिटी शो से चुनावी मैदान तक...मैथिली ठाकुर बनी विधायक, अलीनगर से दर्ज की शानदार जीत

Maithili Thakur : अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर ने आरजेडी प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को 11730 वोटो से हराया है। अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर को कुल 84915 वोट मिले, वहीं बिनोद मिश्रा को 73185 वोट मिले। बिनोद मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे

Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 10:26 PM
Maithili Thakur: रियलिटी शो से चुनावी मैदान तक...मैथिली ठाकुर बनी विधायक, अलीनगर से दर्ज की शानदार जीत
Bihar Election Result 2025 : अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की है।

Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। बिहार में भाजपा ने एक 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसने 87 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जदयू ने भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था और नतीजों में उसके खाते में भी 78 सीटें पर जीत दर्ज की है वहीं 7 सीटों पर आगे चल रही है। बिहार में एक बार फिर से एनडीए सरकार की वापसी होने जा रही है। वहीं फेसम सिंगर और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट पर शानदार जीत दर्ज की।

अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर ने आरजेडी प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को 11730 वोटो से हराया है। अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर को कुल 84915 वोट मिले, वहीं बिनोद मिश्रा को 73185 वोट मिले। बिनोद मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे। आइए जानते हैं कौन है फेसम सिंगर और बीजेपी सिंगर मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर का एजुकेशन

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैथिली ठाकुर पांचवीं क्लास तक घर पर ही पढ़ाई की और करीब 12–13 साल की उम्र में एमसीडी स्कूल में दाखिला लिया। शुरुआती दिनों में उनकी सिगिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन इसी टैलेंट की वजह से उन्हें बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में म्युजिक की स्कॉलरशिप मिली। इस स्कॉलरशिप ने उन्हें पढ़ाई और म्युजिक ट्रेनिंग दोनों को साथ-साथ आगे बढ़ाने का मौका दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें