Credit Cards

Bihar Elections 2025: बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ECI की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना नाम

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग की ओर से शाम 3 बजे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी, जिससे आम नागरिक आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। साथ ही, अगर कोई खामी हो तो चुनाव आयोग के पास आपत्ति दर्ज कर सके

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:06 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ECI की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना नाम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट (Draft Voter List) जारी कर दिया है। यह ड्राफ्ट लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को सौंपी जाएगी, ताकि वे इसमें दर्ज जानकारी की समीक्षा कर सकें और जरूरी आपत्तियां या सुधार पेश कर सकें। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस बारे में एक आधिकारिक संदेश में बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों में वोटर लिस्ट की डिजिटल और प्रिंट कॉपी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (DEO) के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) और 243 निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ERO) 1 अगस्त से 1 सितंबर तक आम नागरिकों और राजनीतिक दलों से दावे और आपत्तियां स्वीकार करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग की ओर से शाम 3 बजे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी, जिससे आम नागरिक आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। साथ ही, अगर कोई खामी हो तो चुनाव आयोग के पास आपत्ति दर्ज कर सके।

  • ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में अपना नाम
  • चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं
  • अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम चुनें
  • Roll Type के सेक्शन में SIR Draft 2025 को चुनें
  • कैपचा भरें
  • नीचे की ओर दी गई लिस्ट में अपने बूथ की भाग संख्या (Part No.) को चुनें
  • फिर PDF डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके पार्ट नंबर की वोटर लिस्ट PDF फाइल में डाउनलोड हो जाएगी, उसमें आप अपना और अपने परिवार के लोगों का नाम चेक कर सकते हैं।

बिहार में 24 जून से शुरू हुई SIR प्रक्रिया के तहत फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने 27 जुलाई को जारी एक प्रेस नोट में बताया कि राज्य के 91.69% रजिस्टर्ड मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं, और उनका नाम 1 अगस्त को जारी होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है।


चुनाव आयोग के अनुसार, 24 जून 2025 तक बिहार में कुल 7.89 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता थे, जिनमें से 7.24 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने गणना फॉर्म समय पर जमा किया। यह आंकड़ा बताता है कि SIR प्रक्रिया में जनता की भागीदारी उल्लेखनीय रही है। हालांकि, लगभग 65 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा, जिसके कारण उनके नाम 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं।

आयोग ने ऐसे सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच दावा या आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि अंतिम सूची में आवश्यक संशोधन किए जा सकें और कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो।

वहीं, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के साथ ही विपक्षी महागठबंधन ने सक्रिय रुख अपना लिया है। गठबंधन को शक है कि SIR प्रक्रिया के तहत कई वास्तविक और पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इसी को लेकर गुरुवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की कानूनी मामलों से जुड़ी उपसमिति की एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की गई और आगे की रणनीति तय करने पर विचार हुआ।

Bihar Election: पहले 60 सीटों की मांग, अब INDIA गुट की बैठक से दूरी, क्या मुकेश सहनी छोड़ना चाहते हैं महागठबंधन?

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।