Bihar Murder News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक! गोपाल खेमका के बाद एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Bihar Murder News: नए हत्याकांड की घटना रविवार (20 जुलाई) शाम एकमा थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान हंसराजपुर गांव निवासी रौशन सिंह के रूप में हुई है। छपरा में स्थित महावीर हार्डवेयर के मालिक रौशन कुमार सिंह को उनके घर के बाहर बुलाकर गोलियों से छलनी कर दिया गया

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Murder News: छपरा में महावीर हार्डवेयर के मालिक रौशन कुमार सिंह की हत्या कर दी गई है

Bihar Murder News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बिहार की राजधानी पटना में दिग्गज उद्योगपति गोपाल खेमका को गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद अब छपरा जिले में एक हार्डवेयर दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नए हत्याकांड की घटना रविवार (20 जुलाई) शाम एकमा थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान हंसराजपुर गांव निवासी रौशन सिंह के रूप में हुई है। छपरा में स्थित महावीर हार्डवेयर के मालिक रौशन कुमार सिंह को उनके घर के बाहर बुलाकर गोलियों से छलनी कर दिया गया।

इससे एक दिन पहले सीतामढ़ी में चावल कारोबारी सोनेलाल महतो की हत्या हुई थी। वहीं, कुछ दिन पहले पटना में गोपाल खेमका नामक व्यापारी का उनके घर के सामने सरेआम गोली मार दी गई थी। पटना में 4 जुलाई की रात 11 बजकर 40 मिनट पर खेमका की उनके घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास उस समय हुई जब वह अपनी कार से उतरने ही वाले थे। बाद में पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सात साल पहले हाजीपुर में खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। खेमका कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े थे।


बिहार में हाल ही में अपराध के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। राज्य के कई जिलों से इसी तरह की गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा नाम के एक व्यक्ति की गुरुवार सुबह पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में दोषी था। वह पैरोल पर बाहर आया था।

बिहार पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि वे कोलकाता की एक अदालत से आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

19 जुलाई को हुई एक अलग घटना में गया में कुछ बाइक सवार हमलावरों ने एक डॉक्टर पर तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली डॉक्टर के जबड़े में लगी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू! सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' समेत सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार, पीएम मोदी 10 बजे मीडिया से करेंगे बात

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने NDA सरकार पर "बिहार को तालिबान" में बदलने का आरोप लगाया।

तेजस्वी ने कहा, "गया में एक डॉक्टर को गोली मार दी गई। पटना में दो गुटों के बीच खुली गोलीबारी। पटना में एक महिला को गोली मारी गई। रोहतास में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई। मोदी-नीतीश BJP सरकार लाचार है। गुंडे और अपराधी बेलगाम हैं।" बता दें कि बिहार में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 21, 2025 8:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।