Bihar Vigilance Raid News: बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बेईमान और भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर प्रहार हुआ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने शुक्रवार (7 मार्च) को नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है। DTO के घर से अधिकारियों ने कई महंगे सामान जब्त किए हैं। सोने-चांदी के गहने देख अधिकारियों के होश उड़ गए हैं।