Get App

Bihar Mahila Rojgar Yojana: बिहार की 75 लाख महिलाओं को पीएम मोदी की 'दिवाली गिफ्ट', खाते में आए 10,000 रुपये

Bihar Mahila Rojgar Yojana: अधिकारियों ने यह भी बताया कि शुरुआती चरण में 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी। लेकिन अगले चरण में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी 'वीडियो कॉन्फ्रेंस' के जरिए इस समारोह में शामिल हुए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 12:26 PM
Bihar Mahila Rojgar Yojana: बिहार की 75 लाख महिलाओं को पीएम मोदी की 'दिवाली गिफ्ट', खाते में आए 10,000 रुपये
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए इस समारोह में शामिल हुए

Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार की 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000-10,000 रुपये यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को 'आत्मनिर्भर' बनाना है। उन्हें स्वरोजगार तथा रोजगार के साधनों के माध्यम से सशक्त बनाना है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि शुरुआती चरण में 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी। लेकिन अगले चरण में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी 'वीडियो कॉन्फ्रेंस' के जरिए इस समारोह में शामिल हुए।

यह योजना सामुदायिक भागीदारी पर आधारित होगी। स्वयं सहायता समूहों से जुड़े विशेषज्ञ उन्हें ट्रेनिंग प्रदान करेंगे ताकि वे अपने प्रयासों में सफल हो सकें। उनके उत्पादों की बिक्री में सहायता के लिए राज्य में 'ग्रामीण हाट' को और विकसित किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र और बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकारों ने राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर कई विकास और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रयासरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें