Chhapra Chunav Result 2025 Updates: खेसारी लाल यादव के सिर जीत का ताज या गले में हार की माला? कुछ ही देर में होगा तय

Chapra Result Updates: बिहार चुनाव में छपरा हॉट सीट बनी हुई है। सभी निगाहें इस सीट पर हैं। जहां आरजेडी से पॉपुलर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा गया है। वहीं बीजेपी ने छोटी कुमारी पर दांव खेला है।

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
Chapra Result Updates: खेसारी लाल यादव के सिर जीत का ताज या होगी हार?

Chapra Result Updates: बिहार में कौन जीतेगा और किसकी हार होगी, इस बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। चुनाव भले ही बिहार में है, लेकिन इसके नतीजों पर पूरे देश की निगाहें ठिकी हुई हैं। हर सीट की जीत और हार जनता के लिए और चुनावी पार्टी के लिए महत्व रखती है, लेकिन बिहार की कुछ ऐसी भी सीटें हैं, जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इनमें से एक छपरा है। एग्जिट पोल के मुताबिक छपरा सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। पिछले दो चुनाव से यह सीट बीजेपी के पास बनी हुई है। लेकिन उससे पूर्व में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। साल 1957 में गठन के बाद से छपरा विधानसभा सीट पर अब तक 17 बार चुनाव लड़े जा चुके हैं।

इस साल यानी 2025 में छपरा सीट से आरजेडी ने भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है। इस वजह से ये सीट और ज्यादा चर्चा में हैं। वहीं एनडीए ने बीजेपी की छोटी कुमारी को उनके सामने खड़ा किया है। चुनावी नतीजे आने से पहले लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि खेसारी लाल यादव को उनकी पॉपुलैरटी का फायदा हो सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एनडीए की आंधी में सुपरस्टार का टिकना काफी मुश्किल है। अब देखना होगा कि नतीजे किसके पक्ष में आते हैं।

11: 25

खेसारी लाल यादव 1627 वोट से पीछे

पहले राउंड की गिनती हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की छोटी कुमारी को 3301 वोट मिले थे, जबकि खेसारी लाल यादव को जनता ने 2327 वोट दिए थे। पहले राउंड में 974 वोटों से खेसारी को छोटी कुमारी पछाड़ दिया था, वहीं अब दूसरे दौर में खेसारी 1627 वोट से पीछे चल रहे हैं। छोटी कुमारी को दूसरे दौर में 5840 वोट में मिले हैं, जबकि आरजेडी को 4213 वोट मिले हैं।


10: 30

खेसारी लाल यादव की साख दांव पर

पहले राउंड की गिनती हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की छोटी कुमारी को 3301 वोट मिले हैं, जबकि खेसारी लाल यादव को जनता ने 2327 वोट दिए हैं। पहले राउंड में 974 वोटों से खेसारी को छोटी कुमारी पछाड़ दिया है।

09:40

छपरा सीट से आरजेडी पीछे

छपरा सीट से आरजेडी के खेसारी लाल यादव पीछे हो गए हैं। सिंगर को बीजेपी की छोटी कुमारी कड़ी टक्कर दे रही हैं।

9:00

छपरा सीट से आरजेडी आगे

छपरा सीट से आरजेडी के खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं।

08:45

छपरा सीट से बीजेपी आगे

छुपरा सीट पर बीजेपी की छोटी कुमारी आगे चल रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav Result 2025 Live: JDU के पक्ष में आया पहला रुझान, 2 सीट पर महागठबंधन आगे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।