Bihar News : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना का राजनीतिक माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। चुनावी साल में जहां राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए रैलियों और वादों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न संविदा और सरकारी योजनाओं से जुड़े कर्मियों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच सोमवार (15 सितंबर) को डायल 112 सेवा से जुड़े चालक कर्मियों ने पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे है।