Get App

'पीएम मोदी की मां का AI वीडियो तुरंत हटाएं'; पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को दिए निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar Elections 2025: पटना हाई कोर्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को झटका देते हुए बुधवार (17 सितंबर) को कांग्रेस पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का AI से बनाए गए डीपफेक वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस भी जारी किया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 2:28 PM
'पीएम मोदी की मां का AI वीडियो तुरंत हटाएं'; पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को दिए निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला
Bihar Election 2025: कांग्रेस की तरफ से जारी PM मोदी की मां के AI वीडियो पर काफी विवाद हुआ था

AI Video Of PM Modi Mother: पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का AI से बनाए गए डीपफेक वीडियो हटाने का बुधवार (17 सितंबर) को निर्देश दिया। हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भारतीय चुनाव आयोग, मेटा, गूगल, एक्स (ट्विटर) और मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को नोटिस जारी किया है। इस विवादित वीडियो को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक X अकाउंट से शेयर किया गया था।

कार्यवाहक चीफ जस्टिस पी. बी. बैजंत्री ने यह आदेश विवेकानंद सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर पारित किया। इस याचिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को भी प्रतिवादी बनाया गया था। चुनाव आयोग के वकील सिद्धार्थ प्रसाद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "अदालत ने वीडियो को तत्काल हटाने का आदेश देते हुए गांधी, फेसबुक, एक्स और गूगल को नोटिस भी जारी किया है।"

कांग्रेस की बिहार इकाई ने पिछले सप्ताह X पर अपने आधिकारिक अकाउंट से AI वीडियो पोस्ट किया था। इसमें दिखाया था कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां उनकी राजनीति के लिए उनकी आलोचना कर रही हैं। बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन इस वीडियो को लेकर घिरती जा रही थी।

बिहार चुनाव से पहले इस वीडियो के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस की तीखी आलोचना की। बीजेपी महिला मोर्चा ने इस वीडियो के खिलाफ एक दिन के लिए 'बिहार बंद' भी बुलाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें