AI Video Of PM Modi Mother: पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का AI से बनाए गए डीपफेक वीडियो हटाने का बुधवार (17 सितंबर) को निर्देश दिया। हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भारतीय चुनाव आयोग, मेटा, गूगल, एक्स (ट्विटर) और मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को नोटिस जारी किया है। इस विवादित वीडियो को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक X अकाउंट से शेयर किया गया था।
