Bihar Elections 2025 News: चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार (17 सितंबर) को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा और चुनावी प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए EVM बैलेट पेपर्स के डिजाइन और प्रींटिंग के संबंध में नए गाइडलाइंस जारी किए। चुनाव आयोग के अनुसार, ईवीएम बैलेट पेपर पर अब उम्मीदवारों की कलर तस्वीरें शामिल होंगी। पहले फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करते थे। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इसके अलावा उम्मीदवारों की नंबरिंग और उनका फॉन्ट साइज भी पहले से बड़ा होगा। इससे वोटर वोट डालने के पहले उसको अच्छे से पढ़ और देख सकेंगे।