results.eci.gov.in, ECI Bihar Result 2025 : चुनाव आयोग के रुझानों में एनडीए को बहुमत, JDU सबसे बड़ी पार्टी बनने की होड़ में

Bihar Election Results 2025 : बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाना होगा। वहीं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको जिस भी विधानसभा का रिजल्ट देखना है उसे सलेक्ट करें और सीट का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
results.eci.gov.in, ECI Bihar Result 2025 LIVE: चुनाव आयोग के रुझानों में एनडीए को बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। वहीं इन नतीजों में फिलहाल NDA की सरकार एक बार फिर वापसी करते दिख रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रुझान अपडेट हो रहे हैं। अब तक 219 सीटों के रुझान सामने आए हैं। रुझानों में एनडीए 160 जबकि महागठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट

चुनाव नतीजे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जारी किए जा रहे हैं। वहीं, hindi.moneycontrol.com पर भी आपको हर सीट के ताजा अपडेट्स मिलेंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आप सभी राजनीतिक दलों का वोट शेयर, सीटें, एक-एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की स्थिति, कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे, ये सब देख सकते हैं। इसके अलावा, जिन राज्यों की सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, आप उसका आधिकारिक डेटा भी देख सकते हैं।


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले  चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाना होगा। वहीं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको जिस भी विधानसभा का रिजल्ट देखना है उसे सलेक्ट करें और सीट का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

बिहार में इस बार हुई थी रिकॉर्ड वोटिंग

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हुआ था। बिहार विधानसभा के पहले चरण में 6 नवंबर को 121 और मंगलवार को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी। दोनों चरण में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई थी। दोनों चरण में करीब 67 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें पहले चरण में 65.08 फीसदी और दूसरे चरण में 68.74 प्रतिशत मतदान हुआ। आजादी के बाद बिहार में इतनी अधिक वोटिंग कभी नहीं हुई।

एनडीए में बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल बिहार में 44 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वहीं महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी 143, कांग्रेस 61, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी 12, सीपीआई (एमएल) 20, सीपीआई 9, सीपीएम 4 सीटों पर और आईपी गुप्ता की पार्टी आईआईपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।