Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे अपने बेबाक बयानों के लिए नहीं, बल्कि अपने बचपन के एक दिलचस्प किस्से के लिए चर्चा में हैं। दरअसल एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वे और दूसरे बच्चे मिलकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जेब से पैसे निकाल लिया करते थे। इस किस्से को साझा करने के साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी तीखा हमला बोला है। आइए आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने।