बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है। हालांकि चुनाव में अभी दो महीने से ज्यादा वक्त बचा है, लेकिन नेता पहले ही एक-दूसरे पर हमले बोलना शुरू कर चुके हैं। इसी बीच जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार ने नेता बने प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है।
प्रशांत किशोर ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU सिर्फ 25 सीटों तक सिमट जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास ले लेंगे। साथ ही प्रशांत ने यह भी दावा किया कि चुनाव के बाद JDU का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और पार्टी का बीजेपी में विलय हो जाएगा। उनका कहना है कि नवंबर में बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
इसी दौरान प्रशांत किशोर ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जितना मन चाहे ट्यूशन और कोचिंग करनी चाहिए, लेकिन पहले उन्हें 10वीं कक्षा में पास करनी होगी। अगर वह यह कर पाए, तो वे जन सुराज की कमान वापस लेने को तैयार हैं और तेजस्वी के लिए बिहार के गांव-गांव में जाकर प्रचार करेंगे।
बिहार की राजनीतिक जंग अब और तेज होती नजर आ रही है। आगामी चुनाव की तैयारी में हर नेता अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुटा हुआ है।