Bihar Exit Poll: '18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी'; तेजस्वी यादव ने बिहार एग्जिट पोल को किया खारिज, प्रचंड जीत का दावा

Bihar Exit Poll: तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 'महागठबंधन' को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को बिहार में नई सरकार शपथ लेगी। यादव ने कहा, "इस बार 2020 की तुलना में बिहार में 72 लाख अधिक मत पड़े हैं और यह वोट परिवर्तन के पक्ष में पड़े हैं"

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Exit Poll: तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 72 लाख अधिक मत पड़े हैं। यह वोट परिवर्तन के पक्ष में पड़े हैं

Bihar Exit Polls Result 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार (12 नवंबर) को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में हुई रिकॉर्ड तोड़ मतदान से स्पष्ट है कि राज्य की जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट किया है। तेजस्वी ने इसके साथ ही कहा कि 'महागठबंधन' को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी। पटना में एक पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "इस बार 2020 की तुलना में बिहार में 72 लाख अधिक मत पड़े हैं और यह वोट परिवर्तन के पक्ष में पड़े हैं।"

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी ने कहा, "प्रदेश में 72 लाख लोगों ने नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं बल्कि बिहार में बदलाव लाने और सरकार बदलने के लिए मतदान किया है। लोगों ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है और हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे।" एग्जिट पोल के बारे में तेजस्वी ने कहा, "ये सर्वे तो बंगाल (में तृणमूल कांग्रेस को) हरा रहा था। 2024 में कुछ मीडिया राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA )को लोकसभा में 400 सीटों के पार करा रहे थे...नतीजा आपने देखा।"

उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल के चक्कर में लोगों ने यहां तक कि बड़े अभिनेता धर्मेंद्र को भी मार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी पत्रकारिता पहले कभी नहीं देखी। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और उसके नेताओं ने नागरिकता और संवैधानिक मुद्दों पर दोहरे मापदंड अपनाए है। आरजेडी नेता ने चेतावनी दी कि बिहार की जनता लोकतंत्र की रक्षा करेगी।


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएमम ने कहा, "बिहार लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को हम यहां से मिटने नहीं देंगे।" उन्होंने आरोप लगाया कि BJP नेता मतगणना के दिन प्रक्रिया को धीमा करने की कोशिश करेंगे। तेजस्वी ने कहा, "ये लोग मतगणना को स्लो कराने की कोशिश करेंगे। हम उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और ऐसा नहीं होने देंगे।"

मीडिया पर सवाल उठाते हुए यादव ने कहा, "इन चैनलों की विश्वसनीयता का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि इन्होंने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर चला दी थी। कुछ चैनल तो यह तक कहने लगे थे कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में लाहौर, इस्लामाबाद और कराची पर कब्जा कर लिया है। यही इन लोगों की पत्रकारिता है।"

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Polls: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, क्या नीतीश कुमार की होगी वापसी? देखें- इन इन सीटों की पूरी डिटेल्स

तेजस्वी यादव ने विश्वास जताया कि इस बार जनादेश पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मौजूदा सरकार की कुशासन की राजनीति को समाप्त करने के लिए भारी मतदान किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज कर दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।