'इतना जीना हराम कर देंगे' बिहार विधानसभा को घेरने चली प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी, पुलिस के भांजी लाठियां

इस समय बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र की वजह से विधानसभा और आसपास पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनसुराज के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट से होकर विधानसभा तक पहुंचकर वहां घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
बिहार विधानसभा को घेरने चली प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी, पुलिस के भांजी लाठियां

पटना से खास खबर है कि जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बिहार विधानसभा के घेराव के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बुधवार को पटना के चितकोहरा गोलंबर पर पुलिस और जनसुराज कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठियां भी भांजी, जिससे कई घायल हुए। एक व्यक्ति को सिर से खून बहता भी देखा गया। पुलिस का कहना है कि कार्यकर्ता हंगामा कर रहे थे, इसलिए उन्हें नियंत्रित करना पड़ा।

प्रशांत किशोर ने इस घटना को “जंग की शुरुआत” बताया और कहा कि सरकार उनको दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है, लेकिन हम इतना जीना हराम कर देंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “लोग बदलाव चाहते हैं और हम उन्हें हर हालत में देंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके ही घर में घेर लेंगे। पुलिस से हमें कोई डर नहीं है। एक लाख लोग भी आएं, हम पीछे हटेंगे नहीं।”

इस समय बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र की वजह से विधानसभा और आसपास पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनसुराज के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट से होकर विधानसभा तक पहुंचकर वहां घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।


जनसुराज की मांगें मुख्य रूप से तीन बड़े मुद्दों पर केंद्रित हैं:

  • गरीब परिवारों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार की घोषणा के बावजूद नहीं मिली है।
  • दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन का आवंटन नहीं किया गया है।
  • राज्य में भूमि सर्वेक्षण के काम में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है।

जनसुराज पार्टी ने घोषणा की थी कि वह इन तीन मुद्दों पर 1 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लेकर विधानसभा का घेराव करेगी, ताकि सरकार से उनका जल्द समाधान हो।

रैली में घायल हो गए थे प्रशांत किशोर

हाल ही में प्रशांत किशोर एक रैली में चोटिल भी हो गए थे। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को शुक्रवार को बिहार के भोजपुर जिले में एक रैली के दौरान दर्द से कराहते हुए देखा गया।

किशोर के साथ भोजपुरी गायक रितेश पांडे भी मौजूद थे। रितेश भी किशोर की पार्टी में शामिल हो गये हैं। जैसे ही किशोर कुर्सी पर बैठे, उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आया।

माइक संभालते हुए रितेश ने कहा, "प्रशांत किशोर जी की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें हल्की चोट लगी है। अब उन्हें यहां से जाना होगा।"

पार्टी के एक नेता ने बताया कि उन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद वह पटना में अपने घर लौट गए।

उन्होंने कहा कि चोट गंभीर नहीं थी और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। किशोर को पसली में चोट आई है।

Bihar Chunav: '25 सीटों पर नहीं सिमटी JDU, तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा' जन सुराज नेता प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Jul 23, 2025 1:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।