बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार (27 अगस्त) को दरभंगा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर पहुंची है। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए।
राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'पिछलग्गू' हैं। दरअसल, राहुल ने यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया, "ट्रंप ने 24 घंटे में पाकिस्तान के साथ सीजफायर करने को कहा था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 5 घंटे में ही सीजफायर कर दिया।"
राहुल गांधी ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात मॉडल असल में विकास का नहीं, बल्कि वोट चोरी का मॉडल है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मॉडल दो दशक पहले गुजरात से शुरू हुआ था और अब पूरे देश में लागू किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा चुनाव आयोग भी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। हमने वोट चोरी का सबूत दिया, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय आयोग उल्टा हम पर ही कार्रवाई कर रहा है।
वहीं, यात्रा के दौरान मंच से राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार और भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार को माई, कमाई, दवाई और कारवाई वाली सरकार चाहिए। आज हर काम के लिए घूस देना अनिवार्य हो गया है। मोदी और नीतीश सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं, लेकिन असली विकास की जगह भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ा रही है। तेजस्वी ने कहा कि अब जनता नकली सीएम और पीएम को हटाकर असली को चुनेगी।
चुनाव नजदीक आते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। एक ओर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का पिछलग्गू बता रहे हैं, तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजद को कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी बता रहे हैं।
दरअसल, शुक्रवार (22 अगस्त) को पटना में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि कभी बिहार की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाली राजद आज कांग्रेस के सहारे रह गई है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि राजद इतनी कमजोर हो चुकी है कि अब उसे बिहार में राहुल गांधी को घुमाना पड़ रहा है।