Credit Cards

क्या जल्दी शादी करने वाले हैं राहुल गांधी, खुद ही मीडिया के सामने छेड़ी बात, बोले- बात चल रही है

Bihar Chunav 2025: 55 साल के राहुल गांधी ने यह बयान बिहार के अररिया जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई। ये बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में तब उठी, जब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शादी करने की सलाह दी

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
क्या जल्दी शादी करने वाले हैं राहुल गांधी? खुद ही मीडिया के सामने छेड़ी बात, बोले- बात चल रही है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मजाकिया अंदाज में ही सही, लेकिन मीडिया के सामने खुद ही अपनी शादी की बात छेड़ दी। उन्होंने कहा कि RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से इस पर "बातें चल रही हैं"। दरअसल, यह टिप्पणी लालू प्रसाद के उस पुराने सुझाव पर थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अब शादी कर लेनी चाहिए। 55 साल के राहुल गांधी ने यह बयान बिहार के अररिया जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई।

ये बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में तब उठी, जब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शादी करने की सलाह दी। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भी दो साल पहले तेजस्वी के पिता लालू यादव ने ऐसी ही सलाह दी थी।


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि चिराग पासवान बार-बार RJD को कांग्रेस का “पिछलग्गू” कहकर दोनों पार्टियों के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।

इस पर तेजस्वी यादव, जो INDIA गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, उन्होंने कहा, "मैं भी चिराग पासवान को उसी अंदाज में जवाब दे सकता हूं। वे खुद को किसी पार्टी के नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के 'हनुमान' बताते हैं। मैं उनकी इस बात का मजाक भी उड़ा सकता हूं।"

चिराग पासवान, जो लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष हैं और वे अक्सर अपने आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'हनुमान' बताते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं चिराग पासवान से किसी तरह का विवाद नहीं करना चाहता, क्योंकि वे हमारे बड़े भाई हैं। मैं तो बस उन्हें यही सलाह दूंगा कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि समय आ गया है।” उनके इस बयान पर वहां बैठे सभी लोग हंस पड़े।

राहुल गांधी, जिन्हें तेजस्वी यादव पूरे यात्रा के दौरान अपना ‘बड़े भाई’ कहते रहे, उन्होंने माइक संभालते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “ये सलाह मुझ पर भी लागू होती है। इनके पिता जी (लालू प्रसाद यादव) से इस पर बात चल रही है।”

यहां राहुल गांधी ने इशारा उस प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर किया, जो दो साल पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी, जब वे पूरे देश के नेताओं को एकजुट कर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे थे।

लालू प्रसाद यादव, जो अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर हैं, उन्होंने पहले कहा था, “हम राहुल गांधी से शादी करने की अपील करेंगे। ये उनकी मां (सोनिया गांधी) की भी बड़ी इच्छा है। हम चाहते हैं कि राहुल दूल्हा बने और हम उनकी बारात में शामिल हों।”

इस बयान को मीडिया के एक हिस्से ने इस तरह समझा कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इशारों इशारों में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की हामी भर दी है, यानी अगर भविष्य में कांग्रेस नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आता है, तो वे राहुल गांधी को पीएम पद पर देखने के पक्ष में हैं।

Bihar: राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक शख्स ने किया किस!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।