बिहार में RJD की हार के बाद रोहिणी आचार्य ने तोड़ा लालू परिवार से नाता, राजनीति छोड़ने का ऐलान

Bihar Election Results 2025 : बिहार चुनाव नतीजों के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। एक पोस्ट में उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सारा दोष खुद पर ले रहीं हूं

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Rohini Acharya: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में कलह की तेज हो गई हैं।

Bihar Election Results 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे साफ हो गए हैं और इस बार जनता ने एक बार फिर NDA पर भरोसा जताया हैनतीजों में NDA गठबंधन ने 243 में से 202 से सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर चुका हैइसमें भाजपा और जेडी(यू) दोनों का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा हैदूसरी ओर, महागठबंधन 34 सीटों पर सिमट गया, जिसमें RJD को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार के बीच यादव परिवार में ही फूट पड़ गई है।

बिहार चुनाव नतीजों के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया हैएक पोस्ट में उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सारा दोष खुद पर ले रहीं हूंउन्होंने लिखा , मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं


बता दें संजय यादव को तेजस्वी का सलाहकार कहा जाता है। संजय यादव राज्यसभा सांसद हैं। वहीं रमीज को तेजस्वी के करीबयों में गिना जाता है। वहीं रोहिणी आचार्य ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पॉलिटिकल डेब्यू किया था। उन्होंने आरजेडी की परंपरागत सीट सारण से चुनाव लड़ा। लेकन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य को यहां मात दी थी।

चुनाव से पहले ही लालू परिवार में काफी खलबली देखने को मिली थी। एक विवाद के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे  तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से खुदको अलग करते हुए अपनी अलग पार्टी बनाई थी। RJD से खुदको अलग करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनके पिता की पार्टी को कई जयचंदों ने हाईजेक कर लिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।