Get App

'जिसका अपना पिता अपराधी हो...' डिप्टी CM सम्राट चौधर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशान, RJD और तेज प्रताप भी भड़के

Bihar Election 2025: इस टिप्पणी से विधानसभा में हंगामा मच गया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, RJD से निलंबित नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी की। उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, वरना जनता उन्हें सबक सिखा देगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 9:29 PM
'जिसका अपना पिता अपराधी हो...' डिप्टी CM सम्राट चौधर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशान, RJD और तेज प्रताप भी भड़के
डिप्टी CM सम्राट चौधर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशान, RJD और तेज प्रताप भी भड़के

बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा, "वो क्या बोलेगा जिसका पिता अपराधी हो।" दोनों नेताओं के बीच टकराव तब शुरू हुआ जब यादव ने मतदाता सत्यापन प्रक्रिया (SIR) में कथित गड़बड़ी पर चिंता जताई। उन्होंने एक पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज करने पर भी सरकार पर सवाल उठाया, जिसने कथित तौर पर BLO को खुद फॉर्म पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया था।

इस बीच, सम्राट चौधरी ने व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, "...जिसका अपना पिता अपराधी हो, वो क्या कह सकता है?" इस टिप्पणी से विधानसभा में हंगामा मच गया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, RJD से निलंबित नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी की। उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, वरना जनता उन्हें सबक सिखा देगी।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार यादव ने कहा, "पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी का सहारा लिया...बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, अन्यथा जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें