बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा, "वो क्या बोलेगा जिसका पिता अपराधी हो।" दोनों नेताओं के बीच टकराव तब शुरू हुआ जब यादव ने मतदाता सत्यापन प्रक्रिया (SIR) में कथित गड़बड़ी पर चिंता जताई। उन्होंने एक पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज करने पर भी सरकार पर सवाल उठाया, जिसने कथित तौर पर BLO को खुद फॉर्म पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया था।