दिल्ली में जीत के बाद BJP विधायक ने कर दिया बड़ा ऐलान, मुस्लिम बहुल सीट को लेकर कही ये बात

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मोहन सिंह बिष्ट का चौंकाने वाला बयान सामने आया। बता दें कि मुस्तफाबाद से बीजेपी उम्मीदवार रहे मोहन सिंह बिष्ट ने आप के आदिल अहमद खान को 17578 वोटों के अंतर से हराया। बता दे कि मोहन सिंह बिष्ट ने 85215 वोट हासिल कर जीत दर्ज की और आदिल अहमद खान को 67,637 वोट मिले

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
बीजेपी MLA मोहन सिंह बिष्ट का ऐलान

Delhi Mustafabad : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है। पिछले 12 सालों से दिल्ली की सत्ता में रहने वाली AAP को इस बार के चुनाव में महज 22 सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव में भाजपा ने अपने 27 साल के वनवास को खत्म किया। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में से 48 सीटों पर अपना परचम लहराया। वहीं दिल्ली की जिन सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है उसमें मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम भी शामिल है।

वहीं जीत के बाद मोहन सिंह बिष्ट का चौंकाने वाला बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि मैं जीत गया हूं। अब मुस्तफाबाद का नाम शिव पूरी या शिव विहार होगा। बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को यह ऐलान किया।

भाजपा विधायक का बड़ा ऐलान


दिल्ली चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मुस्तफाबाद सीट से नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बीजेपी विधायक ने कहा कि, वह मुस्तफाबाद इलाके का नाम बदलकर "शिवपुरी" या "शिव विहार" रखेंगे। बता दें कि मुस्तफाबाद एक मुस्लिम बहुल इलाका माना जाता है और इस सीट पर बिष्ट ने 85,215 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के आदिल अहमद खान को 17,578 वोटों से हराया। बिष्ट ने कहा, "हम जनगणना करेंगे और इलाके का नाम मुस्तफाबाद से बदलकर शिव विहार या शिवपुरी रखेंगे। मैंने कहा था कि अगर मैं जीतूंगा तो नाम बदलूंगा और मैं यह करूंगा।"

बता दें कि मुस्तफाबाद सीट पर 2020 में आप के हाजी यूनुस ने जीत हासिल की थी लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में चार पार्टियों के बीच मुकाबला हुआ। बीजेपी ने "बिष्ट ब्रांड" पर भरोसा किया जबकि कांग्रेस, आप और एआईएमआईएम ने अपनी राजनीति की ताकत पर दांव लगाया। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को उतारा, जो दिल्ली दंगों के कई मामलों में आरोपी हैं। उन्हें 33,474 वोट मिले, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के अली मेहदी को 11,763 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे। बीजेपी ने करावल नगर सीट से पांच बार के दिग्गज नेता मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट पर उम्मीदवार बनाया। बिष्ट ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी के नेतृत्व को दिया और क्षेत्र के विकास का वादा किया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 09, 2025 6:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।