Exit Poll के आंकड़ों से ही कांग्रेस ने मान ली हार! संदीप दीक्ष‍ित ने बताया, दिल्ली में कितनी सीट जीत रही पार्टी

Delhi Election 2025 Exit Poll : वोटिंग पूरी होते ही आज शाम दिल्ली का चुनावी दंगल का खेल खत्म हो गया है, वहीं अब सबको नतीजों के इंतजार हैं। नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्ष‍ित ने बड़ा दिया है। संदीप दीक्ष‍ित ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि, अगर केजरीवाल में नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा सीट पर हार गए तो उन्होंने कहा कि, मुझे राजनीत‍िक संतोष होगा

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 8:41 PM
Story continues below Advertisement
संदीप दीक्ष‍ित ने बता दिया कितनी सीट जीत रही पार्टी

Delhi Election 2025 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद पांच फरवरी की शाम को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अनुमान सामने आए हैं। एग्जिट पोल में राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। वहीं अभी तक जितने एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस का बुरा हाल नजर आ रहा है। सारे एग्जिट पोल में कांग्रेस को केवल एक से दो सीटें मिलने का अनुमान जताए जा रहे हैं। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस हार मानती हुई दिख रही है।

कांग्रेस नेता ने बताया कितनी सीट जीत रही पार्टी

न्‍यूज18 से बात करते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्ष‍ित ने कहा कि, एग्जिट पोल के जो ट्रेंड सामने आ रहे हैं, अगर उस पर जाएं तो बीजेपी को द‍िल्‍ली में बहुमत मिलने जा रहा है। या तो वह बहुमत के पास रहेगी या फ‍िर उसके पार जाएगी। लेकिन एक बात तो तय है क‍ि बीजेपी आम आदमी पार्टी से काफी आगे रहेगी। संदीप दीक्ष‍ित ने दिल्ली में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने जा रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है क‍ि हम 10 से ज्‍यादा सीटें जीत रहे हैं। यह मेरा अनुमान है, पार्टी का अनुमान नहीं है।


क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

CHANAKYA STRATEGIES के सर्वे में बीजेपी को 39-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा सर्वे में कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गईं हैं। MATRIZE के सर्वे में बीजेपी और AAP के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। सर्वे में बीजेपी के 35-40 सीटें और AAP को 32-37 सीटें दी गई हैं. वहीं एक सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले 2 चुनावों की तुलना में इस बार वोटर्स में अधिक उत्साह देखने को मिला है। आज  शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 70 सीटों पर 57.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोट मुस्तफाबाद सीट पर 66.68 प्रतिशत मतदान देखने को मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 8:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।