Delhi Election 2025 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद पांच फरवरी की शाम को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अनुमान सामने आए हैं। एग्जिट पोल में राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। वहीं अभी तक जितने एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस का बुरा हाल नजर आ रहा है। सारे एग्जिट पोल में कांग्रेस को केवल एक से दो सीटें मिलने का अनुमान जताए जा रहे हैं। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस हार मानती हुई दिख रही है।
कांग्रेस नेता ने बताया कितनी सीट जीत रही पार्टी
न्यूज18 से बात करते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि, एग्जिट पोल के जो ट्रेंड सामने आ रहे हैं, अगर उस पर जाएं तो बीजेपी को दिल्ली में बहुमत मिलने जा रहा है। या तो वह बहुमत के पास रहेगी या फिर उसके पार जाएगी। लेकिन एक बात तो तय है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से काफी आगे रहेगी। संदीप दीक्षित ने दिल्ली में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने जा रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि हम 10 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं। यह मेरा अनुमान है, पार्टी का अनुमान नहीं है।
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
CHANAKYA STRATEGIES के सर्वे में बीजेपी को 39-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा सर्वे में कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गईं हैं। MATRIZE के सर्वे में बीजेपी और AAP के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। सर्वे में बीजेपी के 35-40 सीटें और AAP को 32-37 सीटें दी गई हैं. वहीं एक सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले 2 चुनावों की तुलना में इस बार वोटर्स में अधिक उत्साह देखने को मिला है। आज शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 70 सीटों पर 57.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोट मुस्तफाबाद सीट पर 66.68 प्रतिशत मतदान देखने को मिली है।