Delhi Election 2025 Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीते पांच फरवरी को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती लगातार जारी है। अब तक जो नतीजें सामने आए हैं उनमें लगभग ये बात साफ हो गई है कि राजधानी में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हो रही है। पिछले 12 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली चुनाव में राजधानी की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भी नतीजें काफी चौंकाने वाले आ रहे हैं।
मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर हुआ जमकर मतदान
बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली के 11 मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर जमकर मतदान हुआ था। वहीं मतदान के बाद सभी की निगाहें दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीटों पर लगी हुई थीं। दिल्ली में 13 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। दिल्ली में कम से कम पांच सीटें ऐसी हैं, जहां से मुस्लिम उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद हैं। इनमें मुस्तफाबाद, बल्लीमारान, सीलमपुर, मटिया महल, चांदनी चौक और ओखला शामिल हैं।
3 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी
बता दें कि दिल्ली की 11 सीटें ऐसी हैं, जो मुस्लिम बहुल हैं। इनमें 3 सीटें ऐसी हैं, जिन पर फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। ओखला विधानसभा सीट पर AIMIM से शिफा उर रहमान पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 4 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। सीलमपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के लिए कुछ राहत है। यहां से पार्टी के उम्मीदवार जुबैर अहमद 1325 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के अनिल गौड़ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
फिलहाल बीजेपी 47, आप 23 और कांग्रेस 0 सीट पर आगे चल रही है। वहीं बात पिछले चुनाव की करें तो साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने काफी कमाल किया था। 2020 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 11 में से 2 सीटें मिली थीं। आम आदमी पार्टी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की थी।