Delhi Election Exit Poll : दिल्ली का आ गया पहला एग्जिट पोल, फंस गया चुनाव, जानें किसकी हो रही वापसी

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है, शाम पांच बजे तक राजधानी 57 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली का आ गया पहला एग्जिट पोल, फंस गया चुनाव

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है, शाम पांच बजे तक राजधानी में 57 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है। बता दें कि सट्टा बाजार का अनुमान माने तो दिल्ली का चुनाव फंसता हुआ नजर आ रहा है। सट्टा बाजार की माने तो दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। भजपा और आप में कड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है।

आ गया पहला एग्जिट पोल 

सट्टा बाजार की माने तो आम आदमी पार्टी को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं, जो बहुमत के आंकड़े के अधिक है। तो दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। वहीं भाजपा को 30 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत के आंकड़े से थोड़ा ही कम है। ऐसे में दिल्ली का चुनाव फंसता हुआ नजर आ रहा है। सट्टा बाजार की माने तो कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है।


पिछली बार कैसे थे एग्जिट पोल के अनुमान

आपको बता दें कि दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2020 में जो एग्जिट पोल सामने आए थे, उनमें अधिकांश में आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की थी। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने AAP के लिए सबसे अधिक 59-68 सीटों का अनुमान लगाया था। टाइम्स नाउ ने AAP को 47 सीटें और बीजेपी को 23 सीटें दी गई थीं। उस समय, अधिकांश पोल्स ने AAP को 50 से अधिक सीटें दी थीं। वहीं जब नतीजे सामने आए थे तो आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें अपने नाम किया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले 2 चुनावों की तुलना में इस बार वोटर्स में अधिक उत्साह देखने को मिला है। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 70 सीटों पर 57.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोट मुस्तफाबाद सीट पर 66.68 प्रतिशत मतदान देखने को मिली है।

नोट: यह महज एग्जिट पोल का दावा है। 8 फरवरी को नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 6:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।