Delhi Election Results: आज 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। नतीजे दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि शुरुआती रुझानों में 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी वापसी करती हुई दिख रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) का हैट्रिक का सपना टूटता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर 51.6 प्रतिशत है। वहीं आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 42.9 प्रतिशत है।
AAP लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है। दिल्ली में लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही है। इस बार भी कांग्रेस जगह बना पाने में नाकाम लग रही है।
पंजाबी बहुल सीटों पर बीजेपी आगे
शुरुआती रुझानों में राजधानी में लोअर इनकम सीट्स पर बीजेपी आगे है। झुग्गियों के बोलबाले वाली सीटों पर भी बीजेपी आगे है। इतना ही नहीं पंजाबी बहुल सीटों, पूर्वांचली बहुल सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी मुस्लिम प्रभाव वाली सीटों पर आगे चल रही है। लेकिन पिछली बार की तुलना में बीजेपी इनमें से कुछ सीटें हासिल करने में कामयाब रही है। महिला मतदाताओं की ज्यादा संख्या वाली सीटों पर भी बीजेपी आगे है।
SC रिजर्व सीटों पर बराबरी का मुकाबला
जहां तक एससी रिजर्व सीटों की बात है तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला बराबरी का चल रहा है। पिछली बार इन सीटों पर AAP ने जीत दर्ज की थी। हालांकि ये अभी शुरुआती रुझान हैं, जो आगे बदल भी सकते हैं। लेकिन इन आंकड़ों में कांग्रेस कहीं भी नजर नहीं आ रही है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। वोटिंग की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती से हुई है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज वोटों की गिनती शुरू की गई है। इसके बाद डाक मतपत्रों और ईवीएम के माध्यम से डाले गए वोटों की गिनती एक साथ जारी रहेगी।