Credit Cards

'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था...', दिल्ली में AAP के पिछड़ने पर स्वाति मालीवाल ने कसा तंज; कुमार विश्वास बोले- आज न्याय हुआ

Delhi Election 2025 Result: पिछले साल अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री थे, उस वक्त स्‍वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी। कपड़े फाड़ दिए गए थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों से इनकार किया था

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
कई लोग दिल्ली से आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने में मालीवाल को ही गेम चेंजर मान रहे हैं।

Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। राजधानी की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी आती दिख रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) पीछे है और उसका हैट्रिक का सपना चूर हो रहा है। इस बीच AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर महाभारत के द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर शेयर की है। हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन यह सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर तंज है।

एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था...'। उन्होंने यह पोस्ट अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के चुनाव हारने के बाद डाली है। इसके अलावा दिल्ली चुनाव में AAP के पिछड़ने पर एक न्यूज चैनल पर बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब एक इंसान इतना क्रूर हो जाए कि अपने घर में एक महिला को पिटवाए और उसके बाद पूरी मशीनरी लगाकर उसका चरित्र हनन करे, तब ऐसा होता है..'


पिछले साल अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री थे, उस वक्त सीएम हाउस में स्‍वाति मालीवाल के साथ जो हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। स्‍वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी। कपड़े फाड़ दिए गए थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों से इनकार किया था।

इस घटना के बाद ही स्‍वाति मालीवाल ने खुलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी थी। स्वाति मालीवाल ​चुनाव से पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर जनता को हो रही परेशानियां उजागर कर रही थीं और अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों ले रही थीं। कई लोग दिल्ली से आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने में मालीवाल को ही गेम चेंजर मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम ऑफिस में मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनके और अरविंद केजरीवाल के बीच शुरू हुई अंदरूनी लड़ाई ने आम आदमी पार्टी के अंत की नींव रखी।

'उन्हें लगता है कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास कर लेंगे'

मालीवाल ने ANI से बातचीत में कहा, "अगर हम इतिहास देखें तो अगर किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सजा दी है...जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों की वजह से ही अरविंद केजरीवाल अपनी सीट हार गए हैं। उन्हें लगता है कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास कर लेंगे... लोगों को वही करना चाहिए जो वे कहते हैं। लेकिन हमारा यानि AAP का नेतृत्व यह भूल गया और जो वे कहते थे उससे भटक गया... मैं बीजेपी को बधाई देती हूं। लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ वोट दिया है और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए..."

Delhi Chunav Result Live

क्या बोले कुमार विश्वास

इस बीच दिल्ली चुनाव के नतीजों पर AAP के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे...मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है...उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी जिनका राजनीति से कोई नाता नहीं है, रो पड़ीं..."

इसके अलावा कुमार विश्वास ने अपने X अकाउंट पर एक पुरानी पोस्ट फिर से शेयर की है। इस पोस्ट में एक वीडियो है और कैप्शन है 'अहंकार ईश्वर का भोजन है'। ओरिजिनल पोस्ट साल 2022 की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।