Get App

'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था...', दिल्ली में AAP के पिछड़ने पर स्वाति मालीवाल ने कसा तंज; कुमार विश्वास बोले- आज न्याय हुआ

Delhi Election 2025 Result: पिछले साल अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री थे, उस वक्त स्‍वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी। कपड़े फाड़ दिए गए थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों से इनकार किया था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 2:27 PM
'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था...', दिल्ली में AAP के पिछड़ने पर स्वाति मालीवाल ने कसा तंज; कुमार विश्वास बोले- आज न्याय हुआ
कई लोग दिल्ली से आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने में मालीवाल को ही गेम चेंजर मान रहे हैं।

Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। राजधानी की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी आती दिख रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) पीछे है और उसका हैट्रिक का सपना चूर हो रहा है। इस बीच AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर महाभारत के द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर शेयर की है। हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन यह सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर तंज है।

एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था...'। उन्होंने यह पोस्ट अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के चुनाव हारने के बाद डाली है। इसके अलावा दिल्ली चुनाव में AAP के पिछड़ने पर एक न्यूज चैनल पर बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब एक इंसान इतना क्रूर हो जाए कि अपने घर में एक महिला को पिटवाए और उसके बाद पूरी मशीनरी लगाकर उसका चरित्र हनन करे, तब ऐसा होता है..'

पिछले साल अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री थे, उस वक्त सीएम हाउस में स्‍वाति मालीवाल के साथ जो हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। स्‍वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी। कपड़े फाड़ दिए गए थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों से इनकार किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें