Okhla election Results: ओखला से AAP के अमानतुल्लाह खान 23639 वोटों से जीते, BJP के मनीष चौधरी दूसरे नंबर पर रहे
Okhla vidhansabha Result Live: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले दो चुनावों से यहां लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को जीत मिली है। इस बार भी AAP ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस बार मनीष चौधरी पर दांव खेला है। AIMIM ने शफा-उर-रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां देखे लाइव नतीजे-
Okhla vidhansabha Result Live: पिछले दो चुनावों से यहां लगातार AAP के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को जीत मिली है
Okhla vidhansabha Result Live: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की एंट्री के चलते इस सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले दो चुनावों से यहां लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को जीत मिली है। इस बार भी AAP ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस बार मनीष चौधरी पर दांव खेला है। AIMIM ने शफा-उर-रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगे के आरोपियों से एक हैं। कांग्रेस ने अरीबा खान को टिकट दिया है।
इस बार ओखला विधानसभा सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार आगे है और कौन पीछे। यहां देखे लाइव नतीजे-
पार्टी
प्रमुख उम्मीदवार (ओखला)
कुल वोट
आम आदमी पार्टी (AAP)
अमानतुल्लाह खान
88943 (+ 23639)
AIMIM
शफा-उर-रहमान खान
39558
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
मनीष चौधरी
65304
कांग्रेस
अरीबा खान
12739
शाम 5.01 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: अमानतुल्लाह खान 23639 वोटों से जीते
दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के नतीजे आ गए। आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान एक बार फिर से इस सीट को जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 23,639 वोटों से हराया है। अमानतुल्लाह खान को कुल 88943 वोट मिले। वहीं मनीष चौधरी को सिर्फ 39558 वोट मिले। AIMIM के शफा-उर-रहमान खान इस सीट पर 39558 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
दोपहर 1.20 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: अमानतुल्लाह खान 19954 वोटों से चल रहे आगे
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ओखला सीट पर 19954 वोटों से आगे चल रहे हैं। अमानतुल्लाह खान को अब तक 47798 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर AIMIM के उम्मीदवार शफा-उर-रहमान खान है, उन्हें 27844 वोट मिले हैं। बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी तीसरे स्थान पर है।
दोपहर 12.50 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: आप के अमानतुल्लाह खान 15,288 वोटों से आगे
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ओखला सीट पर 15288 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे स्थान पर AIMIM के उम्मीदवार शफा-उर-रहमान खान है, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
दोपहर 12.00 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: आप के अमानतुल्लाह खान 10,000 वोटों से आगे, बीजेपी तीसरे स्थान पर
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान इस सीट पर करीब 10,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने AIMIM के उम्मीदवार शिफा उर रहमान को पीछे छोड़ा है। अमानतुल्लाह खान को अब तक 26,693 वोट मिले हैं। वहीं शिफा उर रहमान 15,978 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अब तक 6 राउंड की गिनती हो चुकी है।
सुबह 11.15 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: बीजेपी को पीछे छोड़ AAP के अमानतुल्लाह खान निकले आगे
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने तीन राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के खिलाफ फिर से बढ़त हासिल कर ली है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अमानतुल्लाह खान 4475 वोटों से आगे चल रहे हैं।
अब स्थिति इस तरह है:
अमानतुल्लाह खान (AAP) – 12689 वोट
मनीष चौधरी (BJP) – 8214 वोट
शिफा उर रहमान (AIMIM) – 5004 वोट
अरीबा खान (कांग्रेस) – 2415 वोट
सुबह 10.45 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: आप के अमानतुल्लाह खान निकले आगे
ओखला विधानसभा सीट पर 3 राउंड की गिनती पुरी हो चुकी है। AAP के अमानतुल्लाह खान को अभी तक 12,689 वोट मिले हैं और वह बीजेपी उम्मीदवार से करीब 4,475 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को अभी तक 8,214 वोट मिले हैं। वहीं AIMIM उम्मीदवार शफा-उर-रहमान खान 5004 वोट पाकर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। कांग्रेस की अरीबा खान को अभी तक 2415 वोट मिले हैं।
सुबह 10.30 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: बीजेपी के मनीष चौधरी ने बनाई बढ़त
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद लेटेस्ट आंकड़े इस तरह हैं-
मनीष चौधरी (भाजपा) - 4955 वोट
अमानतुल्लाह खान (आप) - 2695 वोट
अरीबा खान (कांग्रेस) - 475 वोट
शिफा उर रहमान (एआईएमआईएम) - 359 वोट
सुबह 10.15 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: बीजेपी के मनीष चौधरी 2260 वोटों से आगे
भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी अमानतुल्लाह खान से 2260 वोटों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, आप के अमानतुल्लाह खान भाजपा के मनीष चौधरी से 2260 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यह रुझान पहले दौर की मतगणना के बाद का है।
सुबह 9:45 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: ओखला विधानसभा सीट से बीजेपी निकली आगे
आप के अमानतुल्लाह खान अब ओखला विधानसभा सीट पर भाजपा के मनीष चौधरी से पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार अब लगभग 1,000 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
सुबह 9:30 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: शुरुआती रुझानों में AAP के अमानतुल्लाह खान आगे
ओखला विधानसभा सीट के लिए पहला रुझान आ गया है और आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के खिलाफ बढ़त बना ली है। ये रुझान बैलेट पेपर की गिनती से सामने आए हैं और EVM का खुलना अभी बाकी है। फिलहाल, ओखला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आगे चल रहे हैं।
सुबह 9:15 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: कुल 23 राउंड की होगी गिनती
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी गिनती के नतीजे अपडेट होने शुरू नहीं हुए हैं। इस सीट पर कुल 23 राउंड की गिनती होनी है।
सुबह 9:00 बजे
Okhla vidhansabha Result Live: कुल 14 उम्मीदवार मैदान में
इस बार ओखला विधानसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में है।