98th Oscars: ऑस्कर की दौड़ में इन 14 फिल्मों के साथ होगा ‘Homebound’ का मुकाबला, जानिए इन फिल्मों के बारे में

98th Oscars: ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में एक बार फिर एक भारतीय फिल्म ने अपनी जगह बनाई है। ये फिल्म ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की ‘Homebound’ है। इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कारों की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में चुना गया है, जिसमें इसका मुकाबला 14 अन्य जोरदार फिल्मों से होगा

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 12:36 AM
Story continues below Advertisement
इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में टॉप 15 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मों में शॉर्टलिस्ट किया गया है।

98th Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड्स के नाम से लोकप्रिय अकेडमी अवॉर्ड्स की रेस में शामिल होना किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। ये सम्मान इस बार एक भारतीय फिल्म ‘Homebound’ को मिला है। विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में टॉप 15 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मों में शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इस फिल्म के मुख्य कलकारों में शामिल विशाल जेठवा आज उस पल को जी रहे हैं जिसके इतनी जल्दी सच होने की उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उनकी फिल्म होमबाउंड दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रही है। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स ही नहीं, फैंस से भी खुब प्यार मिला, जो इसे ऑस्कर तक ले गया है।

एकेडमी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाना किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ा कदम होता है। दुनिया भर से आई फिल्मों में से, सिर्फ 15 फिल्में ही फाइनल वोटिंग राउंड में पहुंचती हैं। होमबाउंड अब इस ग्रुप का हिस्सा बन गई है। फल्मी की टीम को अब 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है, जब ऑफिशियल नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। आइए जानें इस रेस में होमबाउंड का मुकाबला दुनिया की और किन फिल्मों के साथ होगा

  • बेलेन
  • द सीक्रेट एजेंट
  • इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट
  • साउंड ऑफ फॉलिंग
  • द प्रेसिडेंट्स केक
  • कोकुहो
  • ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू
  • सेंटिमेंटल वैल्यूज
  • पैलेस्टाइन 36
  • नो अदर चॉइस
  • सिरात
  • लेट शिफ्ट
  • लेफ्ट हैंडेड गर्ल
  • द वॉइस ऑफ हिंद रजब

‘होमबाउंड‘ के लिए ऑस्कर 2026 में कांटे की टक्कर है। अवॉर्ड जीतने के लिए एक्टर ईशान खट्टर की इस फिल्म को इन 14 फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आगे निकलना होगा। तमाम भारतीयों की उम्मीदें ऑस्कर में इस फिल्म से है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।


ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए विशाल जेठवा ने कहा कि उन्होंने होमबाउंड को शॉर्टलिस्ट होते और ऑस्कर में आगे बढ़ने का सिर्फ सपना था। यह पल सच भी होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने आगे कहा, "मैं करण जौहर सर को इस कहानी और हम जैसे कलाकारों पर विश्वास करने के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके विजन और समर्थन ने होमबाउंड को वो पंख दिए जिनकी उसे ज़रूरत थी।

विशाल ने डायरेक्टर नीरज घेवान के साथ काम करने को एक बदलाव लाने वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि नीरज ने एक डायरेक्टर होने के नाते अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका उन्हें दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार ईशान खट्टर का भी धन्यवाद किया। विशाल ने कहा, "मैं ईशान खट्टर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके जुनून और समर्पण ने हर सीन को बेहतर बनाया, हमने इस यात्रा में एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा।"

Taskaree: The Smuggler’s Web अब ओटीटी पर स्मग्लर्स को पकड़ेंगे इमरान हाश्मी, नीरज पांडे की नई सिरीज का ट्रेलर हुआ लॉन्च

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।