98th Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड्स के नाम से लोकप्रिय अकेडमी अवॉर्ड्स की रेस में शामिल होना किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। ये सम्मान इस बार एक भारतीय फिल्म ‘Homebound’ को मिला है। विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में टॉप 15 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मों में शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इस फिल्म के मुख्य कलकारों में शामिल विशाल जेठवा आज उस पल को जी रहे हैं जिसके इतनी जल्दी सच होने की उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उनकी फिल्म होमबाउंड दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रही है। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स ही नहीं, फैंस से भी खुब प्यार मिला, जो इसे ऑस्कर तक ले गया है।
एकेडमी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाना किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ा कदम होता है। दुनिया भर से आई फिल्मों में से, सिर्फ 15 फिल्में ही फाइनल वोटिंग राउंड में पहुंचती हैं। होमबाउंड अब इस ग्रुप का हिस्सा बन गई है। फल्मी की टीम को अब 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है, जब ऑफिशियल नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। आइए जानें इस रेस में होमबाउंड का मुकाबला दुनिया की और किन फिल्मों के साथ होगा
ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए विशाल जेठवा ने कहा कि उन्होंने होमबाउंड को शॉर्टलिस्ट होते और ऑस्कर में आगे बढ़ने का सिर्फ सपना था। यह पल सच भी होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने आगे कहा, "मैं करण जौहर सर को इस कहानी और हम जैसे कलाकारों पर विश्वास करने के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके विजन और समर्थन ने होमबाउंड को वो पंख दिए जिनकी उसे ज़रूरत थी।
विशाल ने डायरेक्टर नीरज घेवान के साथ काम करने को एक बदलाव लाने वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि नीरज ने एक डायरेक्टर होने के नाते अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका उन्हें दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार ईशान खट्टर का भी धन्यवाद किया। विशाल ने कहा, "मैं ईशान खट्टर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके जुनून और समर्पण ने हर सीन को बेहतर बनाया, हमने इस यात्रा में एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा।"