98th Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड्स के नाम से लोकप्रिय अकेडमी अवॉर्ड्स की रेस में शामिल होना किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। ये सम्मान इस बार एक भारतीय फिल्म ‘Homebound’ को मिला है। विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में टॉप 15 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मों में शॉर्टलिस्ट किया गया है।
