'Sitaare Zameen Par' को लेकर खत्म हुआ ये बड़ा सस्पेंस, आमिर खान ने सुलझाया ये मामला

Aamir Khan: सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट लगाने को कहा था। लेकिन आमिर खान का मानना है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया जाना चाहिए। उन्होंने और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने हर सीन और डायलॉग्स को सोच-समझकर फिल्म में रखा है। 'सितारे जमीन पर' साल 2007 में आई आमिर की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीव्कल है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रीमेक है

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे समय बाद 'सितारे जमीन पर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है क्योंकि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जताई गई थी। लेकिन अब आखिरकार इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की मंजूरी मिल गई है। अब ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।  'सितारे जमीन पर' साल 2007 में आई आमिर की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीव्कल है।

बिना किसी कट के रिलीज हो रही फिल्म


बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट लगाने को कहा था। लेकिन आमिर खान का मानना है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया जाना चाहिए। उन्होंने और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने हर सीन और डायलॉग्स को सोच-समझकर फिल्म में रखा है। उनके अनुसार, जब इन सीन को पूरे संदर्भ में देखा जाए तो वे पूरी तरह सही लगते हैं। इसी की वजह से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही थी। सूत्र के मुताबिक, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में जो बदलाव के लिए कहा था उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आमिर खान ने 16 जून को CBFC की कमेटी से मुलाकात करके अपनी बात रखी थी।

स्पेनिश फिल्म की हिंदी रिमेक है फिल्म

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रीमेक है, जिसमें जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म से कई नए कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जिनमें अरुण दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। ये सभी नए चेहरे फिल्म में स्पेशली एबल्ड की भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो एक खास फुटबॉल टीम का हिस्सा बनते हैं।

Dipika Kakar: शोएब इब्राहिम की इस हरकत पर दीपिका कक्कड़ ने जोड़े हाथ! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 17, 2025 2:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।