Get App

Aamir Khan: आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘सितारों के सितारे’ डॉक्यूमेंट्री अब यहां फ्री में देख सकेंगे आप

Aamir Khan: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। लेकिन इसकी असली कामयाबी सिनेमा हॉल से कहीं ज्यादा है। इस फिल्म ने डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों को लेकर समाज में संनेदना पैदा की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 26, 2025 पर 5:13 PM
Aamir Khan: आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘सितारों के सितारे’ डॉक्यूमेंट्री अब यहां फ्री में देख सकेंगे आप
आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘सितारों के सितारे’ डॉक्यूमेंट्री अब यहां फ्री में देख सकेंगे आप

Aamir Khan: आमिर खान की सितारे ज़मीन पर ने ज़बरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म की संवेदनशील और दिल को छू लेने वाली कहानी, आमिर खान के साथ 10 नए कलाकारों की सच्ची और प्रभावशाली परफॉर्मेंस ने दर्शकों को गहराई से जोड़ा। इसी बड़ी सफलता को खास बनाने के लिए मेकर्स ने सितारों के सितारे नाम की एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की, जिसे शानीब बख्शी ने निर्देशित किया है।

यह डॉक्यूमेंट्री सितारे ज़मीन पर के “सितारों” के पीछे की असली कहानियों को सामने लाती है। इसमें हम देखते हैं कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों की बीमारी की सच्चाई से जूझते हैं, उसे स्वीकार करते हैं और फिर उसी हकीकत के साथ एक खुशहाल और उम्मीद से भरी ज़िंदगी बनाते हैं। अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने ऐलान किया है कि यह डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त देखी जा सकती है।

इसका ऐलान करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “हर चमकते सितारे के पीछे एक ऐसे माता-पिता होता है, जिसने हमेशा अपने बच्चे पर भरोसा किया और उसका साथ दिया। दिल को छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री ‘सितारों के सितारे’ अब यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त देखें।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें