Get App

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! RailOne ऐप पर बुकिंग करने से मिलेगी 3% तुरंत छूट, यहां जानें पूरी जानकारी

Indian Railways: रेलवे अब पूरे देश में रेलवन मोबाइल एप को अनारक्षित और आरक्षित टिकट बुकिंग के लिए लागू कर रहा है। मार्च 2026 से यूटीएस एप बंद हो जाएगा। इसका मकसद यात्रियों को अलग-अलग एप की तलाश से बचाना और सभी रेल सुविधाओं के लिए एक ही प्लेटफॉर्म से टिकट बुकिंग की सुविधा देना है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Jan 04, 2026 पर 9:23 AM
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! RailOne ऐप पर बुकिंग करने से मिलेगी 3% तुरंत छूट, यहां जानें पूरी जानकारी
Indian Railways: सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि अब रेलवन ऐप पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

रेलवे अब पूरे देश में अपनी मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था को और आसान बनाने जा रही है। इसके तहत “रेलवन” मोबाइल एप को अनारक्षित और आरक्षित दोनों तरह की टिकट बुकिंग के लिए लागू किया जा रहा है। वर्तमान में यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) एप मार्च 2026 तक बंद कर दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि यात्रियों को अलग-अलग एप या विकल्पों की तलाश न करनी पड़े और वो एक ही प्लेटफ़ॉर्म से अपनी सभी रेल सुविधाओं का लाभ ले सकें। रेलवन एप से टिकट बुकिंग, आरक्षित या अनारक्षित, दोनों आसानी से की जा सकेगी, जिससे समय और प्रयास की बचत होगी।

इसके अलावा, रेलवे ने रेलवन एप से बुकिंग पर 3% किराए में छूट की भी घोषणा की है। ये कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, ताकि आने वाले समय में सभी यात्री मोबाइल से ही अपनी रेल टिकट बुक कर सकें।

रेलवन ऐप से मिलेगी 3% छूट

रेलवे ने घोषणा की है कि रेलवन ऐप से टिकट बुक करने पर 3% किराए में छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से यात्रियों के लिए लागू होगी। रेलवे चाहती है कि अधिकतम यात्री इस ऐप का उपयोग करें, ताकि मोबाइल से टिकट खरीदना आसान और सुविधाजनक हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें