रेलवे अब पूरे देश में अपनी मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था को और आसान बनाने जा रही है। इसके तहत “रेलवन” मोबाइल एप को अनारक्षित और आरक्षित दोनों तरह की टिकट बुकिंग के लिए लागू किया जा रहा है। वर्तमान में यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) एप मार्च 2026 तक बंद कर दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि यात्रियों को अलग-अलग एप या विकल्पों की तलाश न करनी पड़े और वो एक ही प्लेटफ़ॉर्म से अपनी सभी रेल सुविधाओं का लाभ ले सकें। रेलवन एप से टिकट बुकिंग, आरक्षित या अनारक्षित, दोनों आसानी से की जा सकेगी, जिससे समय और प्रयास की बचत होगी।
