Aamir Khan को मिली थी जान से मारने की धमकियां, इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा समाज के काले सच को आईना दिखाते रहे, लेकिन 'सत्यमेव जयते' शो के एक एपिसोड ने उन्हें मौत की धमकियों तक खींच लिया।

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि समाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन उनकी यही ईमानदारी कभी-कभी उन्हें भारी पड़ गई। हाल ही में उनके भतीजे और अभिनेता इमरान खान ने खुलासा किया कि आमिर को उनके चर्चित टीवी शो सत्यमेव जयते के दौरान जान से मारने की धमकियां मिली थीं।

सत्यमेव जयते का असर

2012 से 2014 तक चले इस शो ने महिला भ्रूण हत्या, बाल शोषण, जातिवाद, ऑनर किलिंग, और LGBTQ+ समुदाय जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। शो ने लाखों दर्शकों को झकझोरा और समाज में बहस छेड़ी। लेकिन इसी साहसिक कदम ने कुछ वर्गों को नाराज कर दिया। इमरान के मुताबिक, महिला भ्रूण हत्या पर बने एपिसोड के बाद आमिर को गंभीर धमकियां दी गईं।

इमरान खान का बयान


इमरान ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं आमिर को बचपन से जानता हूं। उनकी नीयत हमेशा साफ रही है। वे जिस काम में समय और एनर्जी लगाते हैं, उसमें ईमानदारी होती है। लेकिन जब उन्होंने ऐसे मुद्दों पर आवाज उठाई, तो कई लोग भड़क गए और उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं। कबसे कोशिश हो रही है कि उन्हें देश से भगाया जाए।”

आमिर की जर्नी और साहस

आमिर खान ने हमेशा अपनी कला को समाजिक जिम्मेदारी से जोड़ा। सत्यमेव जयते सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि एक आंदोलन था जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर किया। धमकियों के बावजूद उन्होंने अपनी आवाज दबाई नहीं। यही कारण है कि वे आज भी दर्शकों के लिए सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि बदलाव की मिसाल हैं।

आज आमिर एक्टिंग से ब्रेक पर हैं, लेकिन प्रोड्यूसर बनकर 'लाहौर 1947' (सनी देओल स्टारर) और 'मेरे आजूबे' (जुनैद खान के साथ) ला रहे। 'सितारे जमीन पर' ने हाल ही में धमाल मचाया था। इमरान का ये बयान साबित करता है आमिर की हिम्मत ने न सिर्फ शो चलाया, बल्कि लाखों जिंदगियां बदलीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।