Abhay Deol: फिल्में नहीं दिखा पाईं कमाल, फिर भी सुपरस्टार भाई और चाचा से अमीर हैं अभय देओल

Abhay Deol: जिंदगी न मिलेगी दोबारा, हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभय देओल एक्टर के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमेन भी हैं। सुपरस्टार फैमली से वास्ता रखने वाले एक्टर की नेटवर्थ जान आप हैरान हो जाएंगे।

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
फ्लॉप फिल्मों के बाद भी 400 करोड़ के मालिक कैसे बने अभय देओल?

Abhay Deol: जब भी देओल परिवार की बात होती हैं, तो अक्सर सबके जहन में सनी देओल के एक्शन... बॉबी देओल का कमबैक....आता है। वहीं धर्मेंद्र तो सदाबहार हैं ही। लेकिन अभय देओल का नाम लोग जल्दी नहीं सोच पाते। अभय का फिल्मी करियर अपने भाइयों के मुकाबले ज्यादा खास नहीं रहा है, लेकिन वह इन दोनों से भी ज़्यादा अमीर हैं। अभय देओल 400 करोड़ के मालिक हैं।

अभय देओल हमेशा से बॉलीवुड की चका चौंध से दूर ही रहे हैं। वह सुर्खियों में रहने या अपनी लाइफ स्टाइल का शोशा कभी नहीं करते हैं। न ही वह कोई आम बॉलीवुड पोस्टर बॉय या एक्टिविस्ट कलाकार की तरह एक्टिव रहते हैं। एक्टर ने दिखावे के बजाय या दुखड़ा रोने के बजाय अपना रास्ता खुद बनाया है। फिल्मों के इतर उन्होंने खुद को एक सफल बिजनेसमेन भी साबित किया है।

अभय देओल एक शांत स्वभाव वाले कलाकार है। वह कम ही लाइम लाइट में रहते हैं। लोगों को अटरेक्ट करने के लिए कुछ भी नहीं बोलते हैं और अपने काम से ही सबका दिल जीत लेते हैं। मेन्सएक्सपी के अनुसार, अभय देओल की कुल संपत्ति लगभग 400 करोड़ रुपये है, जो उनके चचेरे भाई बॉबी देओल से पाँच गुना ज़्यादा है। फ्लॉप फिल्मों के बाद भी वह कैसे इतने पैसे के मालिक बने। अभय प्रति फिल्म 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। सालाना उनकी आय लगभग 10 करोड़ रुपये है।

यह पैसा अभय ने अपने व्यावसायिक प्लेटफॉर्म से कमाया है, जिसे उन्होंने वर्षों से चुपचाप मेहनत करके खड़ा किया है। अभय द फैटी काउ नामक एक रेस्टोरेंट चेन के सह-मालिक हैं, हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट में उनकी हिस्सेदारी है और वे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, फॉरबिडन फिल्म्स बी चलाते हैं, जिसके तहत उन्होंने वन बाय टू (2014) और व्हाट आर द ऑड्स (2020) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इससे उनकी अच्छी कमाई होती है।

मुंबई में 27 करोड़ रुपये की संपत्ति के भी वह मालिक हैं। लेकिन उनका दिल शांत महौल वाले गोवा के घर में बसा है। यहाँ तक कि उनका लग्जरी कार कलेक्शन भी देखने काबिल है। वह इसके बारे में लेकिन बात नहीं करते हैं। इसमें एक मित्सुबिशी पजेरो SFX, एक वोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस और एक BMW X6 शामिल हैं।


अभय देओल के चचेरे भाई बॉबी देओल की बात करें तो, लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 66.7 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह प्रति फिल्म से 4-6 करोड़ रुपये कमाते हैं और कथित तौर पर 'एनिमल' में अपनी भूमिका के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये मिले थे। बॉबी को ब्रांड डील्स से भी अच्छी-खासी कमाई होती है, और वह हर एंडोर्समेंट के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये लेते हैं।

Diljit Dosanjh: बायकॉट के बाद भी दिलजीत दोसांझ के करियर पर नहीं आई आंच, एक्टर ने साइन की एक और बॉलीवुड फिल्म

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 08, 2025 3:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।