Dhurandhar 2 Telugu Release Date: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को हिंदी भाषा में ही नहीं बल्की तेलुगु भाषा में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे देखते हुए फिल्म मेकर्स इसके दूसरे भाग का अलग से तेलुगु डब वर्जन रिलीज करने का प्लान बनाया है। फिल्म की सीक्वल के तेलुगु में रिलीज होने की डेट कंफर्म हो गई है। चलिए बताते हैं कि 'धुरंधर 2' तेलुगु में कब रिलीज होगी?
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अब इसके पार्ट 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर 2' की तेलुगु रिलीज डेट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, “धुरंधर 2 का तेलुगु वर्जन भी 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है, पहले निर्माताओं ने धुरंधर 2 को 19 दिसंबर को तेलुगु में रिलीज करने की प्लानिंग की थी, लेकिन डिस्ट्रिब्यूटर्स के फीडबैक के बाद ये आइडिया कैंसिल कर दिया गया था। तेलुगु दर्शकों का एक बड़ा वर्ग, खासतौर पर हैदराबाद और पूरे तेलंगाना में,ओरिजनल हिंदी वर्जन देखा जा रहा है, न कि डबिंग।
वहीं 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रहा है। दर्शकों का क्रेज फिल्म के लिए बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज के तीसरे वीकेंड पर इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। कलेक्शन की बात करें तो 'धुरंधर ' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ की कमाई कर ली थी।
इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 22.20 फीसदी बढ़ गया था। फिल्म ने 253.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं तीसरे शुक्रवार इस फिल्म ने 22.5 करोड़ कमाए जबकि तीसरे शनिवार इसने 34.25 करोड़ का किया था। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' ने रिलीज के 17वें दिन तीसरे रविवार को 38.50 करोड़ कलेक्ट किए हैं। कुल कलेक्शन अब 555.75 करोड़ रुपये हो गया है।
'धुरंधर ' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, सौम्या टंडन. अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन का धमाकेदार अंदाज देकने को मिला है।