Get App

Adnan Sami: भारत-पाक मैच पर दिलजीत दोझांस ने किया था कमेंट, अब अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

Adnan Sami: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बीते दिनों भारत-पाक के बीच हुए मैच पर तंज कसा था। अब दिलजीत के बयान के बीच सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने उनका नाम लिए बिना कमेंट किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 5:16 PM
Adnan Sami: भारत-पाक मैच पर दिलजीत दोझांस ने किया था कमेंट, अब अदनान सामी ने दिया करारा जवाब
दिलजीत दोझांस को अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

Adnan Sami: अदनान सामी अपने विचारों को हमेशा खुलकर शेयर करते हैं। वह पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे पर भी बात करने से कतराते नहीं हैं। हाल ही में खुद को देशद्रोही बुलाने पर दिलजीत दोसांझ ने भरे मंच से भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा था। अब दिलजीत के बयान के बीच अदनान सामी ने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखी हैं।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम से लेकर देश तक में बैन कर दिया था। इसी बीच दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 को रिलीज होना था, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने भी काम किया था। इस बात के लिए दिलजीत को खूब ट्रोल किया गया और उन्हें एंटी-नेशनल भी कहा गया था।

महीनों बाद दिलजीत ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए तंज कसा था। उन्होंने मलेशिया में आयोजित एक कॉन्सर्ट में मंच से कहा था कि उनकी फिल्म तो पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही शूट हुई थी, लेकिन क्रिकेट हमले के बाद लगातार खेला जा रहा है। अब अदनान सामी ने इस पर बयान दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदनान सामी ने कहा कि देशभक्ति और राजनीति दोनों अलग चीज है। राजनीति कुछ और है, राष्ट्रवाद उससे अलग है। एक कलाकार हमेशा किसी न किसी देश से जुड़ा होता है। कलाकार राजनीतिक न भी हो, लेकिन वह देशभक्त होता ही है। आप ये तो कह सकते हैं कि 'यह कलाकार किसी राजनीतिक विचारधारा से सहमत नहीं है'। आप किसी को भी मजबूर नहीं कर सकते, लेकिन एक कलाकार हमेशा अपने देश से जुड़ा रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें