पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी निवेश विकल्प है, जो 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को बेहतर रिटर्न के साथ नियमित आय प्रदान करता है। इस योजना में कम से कम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दूसरी तिमाही के लिए 8.2% की ब्याज दर मिल रही है।