आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी चर्चा में है। अपनी नई पार्टी बनाने के बाद तेज प्रताप यादव काफी सक्रीय नजर आ रहे हैं और बिहार चुनाव में ताल ठोंकने का तैयारी में हैं। दरअसल, बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव एक बड़े फैक्टर हैं कि नहीं, इस सवाल के बीच उन्होंने बड़ा कदम उठाया है। तेज प्रताप पूरे बिहार का दौरा करने जा रहे हैं।
पूरे बिहार में दौरा करेंगे तेज प्रताप
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि, "जनशक्ति जनता दल पूरे बिहार का दौरा कर रहा है। हम संगठन को मजबूत करने के लिए इस दौरे पर निकले हैं। हम जनता के बीच जा रहे हैं, उनके दर्द को अपना दर्द समझ रहे हैं।" बता दें कि, पिछले महीने बिहार विधानसभा की चुनावी जंग 2025 में नई पार्टी बना कर मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा है। तेज प्रताप खुद भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव महुआ से लड़ेंगे। महुआ की जनता पर विश्वास इतना कि उन्होंने कहा कि अगर कोई महुआ से चुनाव लड़ेगा तो जनता उसे हरा देगी।
राहुल गांधी पर कसा तंज
वहीं इससे तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया दौरे पर सवाल उठाया था। तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी शायद अब भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब चुके हैं, इसलिए ताजा हवा लेने विदेश चले गए हैं। तेज प्रताप के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में प्रतिक्रियाएं तेज हो गई है। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हो सकता है कि राहुल गांधी को विदेश ज्यादा पसंद आ गया होका। भारत और बिहार की मिट्टी से मन ऊब गया, तो वे ताजा हवा खाने चले गए होंगे। जब वो लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताजगी दिखेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।