WTC Points Table: भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दी है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत अपने नाम की। वहीं इस शानदार जीत के बाद भी भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।