Get App

IND vs WI: वेस्टइंडीज को हराने पर टीम इंडिया को कितना फायदा? जानें WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC Points Table: वेस्टइंडीज पर शानदार जीत के बावजूद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 4:06 PM
IND vs WI: वेस्टइंडीज को हराने पर टीम इंडिया को कितना फायदा? जानें WTC पॉइंट्स टेबल का हाल
भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है

WTC Points Table: भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दी है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत अपने नाम की। वहीं इस शानदार जीत के बाद भी भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।

तीसरे स्थान पर है टीम

वेस्टइंडीज पर जीत के बावजूद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। हालांकि, टीम का प्रतिशत अंक (PCT) 46.67 से बढ़कर अब 55.56 हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में भारत ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत, दो में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। इन प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया के कुल अंक अब 40 हो गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है और इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में अब तक खेले गए अपने सभी चार मैच हार चुकी है।

कब शुरू होगा दूसरा मैच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें