Get App

Aishwarya Rai: सोशल मीडिया कल्चर पर ऐश्वर्या राय ने उठाए सवाल, बोलीं-एक मां होने के नाते यह गंभीर चिंता...

Aishwarya Rai: लॉरियल पेरिस के लिए शूट किए एक नए वीडियो में ऐश्वर्या राय दर्शकों से सोशल मीडिया के बजाय अपने भीतर के आत्म-मूल्य तलाशने को कहती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को लाइफ पर हावी होने को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 8:00 PM
Aishwarya Rai: सोशल मीडिया कल्चर पर ऐश्वर्या राय ने उठाए सवाल, बोलीं-एक मां होने के नाते यह गंभीर चिंता...
सोशल मीडिया कल्चर पर ऐश्वर्या राय ने उठाए सवाल

Aishwarya Rai: लॉरियल पेरिस की 'लेसन्स ऑफ़ वर्थ' सीरीज़ का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में ऐश्वर्या राय ब्रांड की टैगलाइन 'बिकॉज यू आर वर्थ इट...' को आज के सोशल मीडिया पर बेस्ड मापदंडों के अनुसार उस पर बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में, ऐश्वर्या बताती हैं कि कैसे वह लाइक्स और सोशल मीडिया पर होने वाली चिट चैट को अपनी पहचान पर हावी नहीं होने देती हैं। उन्होंने दर्शकों से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया है।

ऐश्वर्या ने व्यक्तिगत मूल्य पर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर बात की है। जहां कई लोग वेलीडेशन के लिए ऑनलाइन चीजों पर डिपेंड हो गए हैं। दर्शकों से अपने मूल्य का पैमाना बाहरी एप्रूवल से बदलने का आग्रह करते हुए, वह वीडियो में कहती हैं, "आए एम वर्थ इट, लेकिन असल में इसका फैसला कौन कर रहा है? पोस्ट की गई तस्वीरें? लाइक्स की संख्या? या सोशल मीडिया पर आने वाले कमेंट्स? हमने इन चीज़ों को बहुत ताकत दे दी है।

ऐश ने यह भी कहा कि चूंकि वह एक मां हैं, इसलिए यह उनके लिए 'गंभीर चिंता' का विषय है। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया और सामाजिक दबाव में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं रह गया है। एक महिला और एक मां होने के नाते, यह सोचना बेहद चिंता का विषय है कि इसका बच्चों के दिमाग़ पर कितना गहरा असर हो सकता है। सच कहूं तो, यहां तक कि आसानी से प्रभावित होने वाले यंग लोगों के दिमाग पर भी इसका गहरा असर हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें