Get App

Jolly LLB 3 Audience Reactions: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को मिला दर्शकों का प्यार, थिएटर्स में पेट पकड़-पकड़ कर लोगों ने लगाए ठहाके

Jolly LLB 3 Audience Reactions: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का शुक्रवार को सिनेमाघरों में शुभारंभ हुआ। हालांकि, शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और फिल्म ने पहले दिन लगभग 0.18 करोड़ रुपये कमाए। और फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 8:27 PM
Jolly LLB 3 Audience Reactions: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को मिला दर्शकों का प्यार, थिएटर्स में पेट पकड़-पकड़ कर लोगों ने लगाए ठहाके

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कहानी राजस्थान के छोटे से गांव परसौल से शुरू होती है, जहां एक बड़ा कारोबारी हरिभाई खेतान अपने प्रोजेक्ट ‘बीकानेर टू बोस्टन’ के लिए किसानों की जमीनें ताकत के इस्तेमाल से हड़पने की कोशिश करता है। इस घिनौनी साजिश के कारण एक किसान आत्महत्या कर लेता है और उसकी विधवा जानकी (सीमा बिस्वास) न्याय की गुहार लेकर कोर्ट आती है।

कोर्ट में दो जॉली अक्षय कुमार का जगदीश्वर मिश्रा और अरशद वारसी का जगदीश त्यागी इस केस को लड़ते हैं। शुरुआत में दोनों आमने-सामने होते हैं, लेकिन बाद में मिलकर किसानों के लिए लड़ते हैं। निर्देशक सुभाष कपूर ने इस सामाजिक मुद्दे को कॉमेडी, ड्रामा और व्यंग्य के विलक्षण संगम के साथ पेश किया है। फिल्म की शुरुआत कुछ धीमी जरूर है, लेकिन आगे बढ़ने पर यह दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होती है।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी

अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अपनी भूमिकाओं में जान डाल दी है। सीमा बिस्वास की भावुक अदाकारी फार्महाउस की जमींदार के दर्द को महसूस कराती है। सौरभ शुक्ला, जो जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी के किरदार में हैं, कोर्टरूम में माहौल को संतुलित और मनोरंजक रखते हैं। फिल्म का कथानक न केवल किसानों की जमीनी जद्दोजहद दिखाता है, बल्कि भ्रष्टाचार, सामाजिक अन्याय और आर्थिक दबावों को भी उजागर करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें