फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कहानी राजस्थान के छोटे से गांव परसौल से शुरू होती है, जहां एक बड़ा कारोबारी हरिभाई खेतान अपने प्रोजेक्ट ‘बीकानेर टू बोस्टन’ के लिए किसानों की जमीनें ताकत के इस्तेमाल से हड़पने की कोशिश करता है। इस घिनौनी साजिश के कारण एक किसान आत्महत्या कर लेता है और उसकी विधवा जानकी (सीमा बिस्वास) न्याय की गुहार लेकर कोर्ट आती है।