Akshay Kumar on Cyber Crime: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट में कम ही शो करते हैं। वहीं बात अगर उनके बच्चो की हो, तो वह बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव फादर हैं। वो अपने बच्चों को भी ज्यादा पैप के कैमरों में कैद नहीं होने देते हैं।
अक्षय और ट्विंकल के साथ उनके बच्चे पब्लिकली कम ही नजर आते हैं। अक्षय अपनी बेटी नितारा को लेकर बहुत काफी ज्यादा पजेसिव हैँ। वो नितार को पैपराजी से दूर ही रखते हैं। अब अक्षय ने सायबर अवेयरनेस के कार्यक्रम में अपनी बेटी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है कि एक शख्स ने उनकी बेटी को कैसे अशलील मैसेज किया था।
अक्षय ने कहा- 'कुछ महीने पहले मेरी बेटी फोन में वीडियो गेम खेल रही थी। एक्टर ने कहा कि कुछ गेम ऐसे होते हैं, जिसमे आप किसी और के साथ जुड़कर खेल सकते हो। अनजान लोगों के साथ आप गेम खेल सकते हैं। आप जब खेल रहे होते हैं वहां से मैसेज आता है थैंक यू, ओह दैट वास ग्रेट, यू आर डूइंग सो ग्रेट, टू गुड़, फैंटेस्टिक, और भी बहुत मैसेज आते हैं, जिन्हे लेकर हमें सावधान रहना चाहिए।
अक्षय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अचानक से उस आदमी ने कहा आप कहा रहती हैं। उसने लिख दिया मुंबई। उसके बाद सब नॉर्मल चल रहा है, अरे वेल प्लेड, बहुत अच्छा किया ये है थैंक यू यही सब बहुत ही कर्टियस मैसेज आ रहे थे। उसे ऐसा लगा बहुत ही अच्छा इंसान होगा, जो भी सामने खेल रहा होगा ।
इसके बाद फोन पर एक मैसेज आया आप मेल हैं या फीमेल, जिसपर मेरी बेटी ने कहा मैं फीमेल। दोनों की गेम के साथ चिटचैट चल रही थी। इसके बाद अचानक से उस अनजान शख्स ने मैसेज कर दिया कि क्या आप मुझे अपनी न्यूड पिक्चर भेजेंगी?...ये मैसेज जैसे ही आया उसके बाद मेरी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया। ये बात उसने मेरी पत्नी को बताई। यह बहुत अच्छी बात हुई कि उसने इस घटना की जानकारी तुरंत मेरी पत्नी को दी, कुछ भी छिपाया नहीं।
एक्टर ने कहा कि इसी तरह से गलत चीजें शुरू होती हैं। यह भी सायबर क्राइम का एक हिस्सा है। ऐसे गंदे लोग बच्चों को ऐसे ही फसाते हैं। उन्हें फिर एक्टोर्शन का पैसा देना पड़ता है। उसके बाद बहुत सारी चीजें होती हैं, बहुत से मामलों में आत्महत्या तक बात पहुंच जाती है। पेरेंट्स को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।