Amaal Mallik: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अमाल मलिक अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बिग बॉस 19 के घर में अमाल मलिक ने एक मिस्ट्री गर्ल के बारे में काफी बाते की थी। उन्होंने ये भी बताया था कि वह मिस्ट्री गर्ल से प्यार करते हैं, लेकिन ये कनेक्शन एकतरफा था। उन्होंने बताया था कि उसे उनकी फीलिंग्स के बारे में पता नहीं था। वो इस रियलिटी शो में पहली बार अपनी फीलिंग्स बता रहे हैं। वहीं अब शो खत्म होने के कुछ हफ्तों बाद अमाल ने इस बारे में खुलकर बात की है। अमाल ने बताया चीजें उनकी उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाईं।
फरीदून शहरयार से बातचीत में अमाल मलिक ने अपने मौजूदा रिलेशनशिप स्टेटस पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, मैं अभी भी सिंगल हूं और चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा मैंने सोचा था। शो की वजह से उनकी लाइफ में एक उम्मीद पूरी नहीं हो पाई और ये समझ उन्हें हाल ही में आई है।" अमाल ने कहा, "बिग बॉस 19 से उन्हें खूब प्यार और सफलता मिली, लेकिन जिस लड़की से जुड़ी उनकी कहानी थी, उसमें बहुत कुछ गलत हो गया। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने कुछ लिखा है जिसमें बताया गया है कि क्या गलत हुआ।"
बिग बॉस को लेकर कही ये बात
अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 को लेकर कहा कि, "कुछ बातें उनकी जानकारी से बाहर थीं और शो में उनकी इमेज व सफर को जिस तरह दिखाया गया, उससे उन्हें दुख हुआ। शो या इसके मेकर्स को कोई पछतावा नहीं है, लेकिन पूरी ऑडियंस ने दोस्ती को रिलेशनशिप, इज्जत को डेटिंग और मेरी एक मुस्कान को‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ की कहानी बना दिया।" अमाल ने आगे कहा, "कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं थी, कभी कोई छिपा हुआ रिश्ता नहीं था। जो था, वह दिल से शुरू हुई एक सच्ची बातचीत थी। मुझे इस बात की परवाह नहीं थी कि मैं पूरे देश के सामने अपने प्यार का इजहार कर रहा था। जिसे मैं यह सुनना चाहता था, उसने सुन लिया। लेकिन अगर आप ड्रामा ढूंढ रहे हैं, तो कोई ड्रामा नहीं है। अगर आप नाम ढूंढ रहे हैं, तो कोई नहीं होगा।"
अमाल मलिक ने कहा कि, वह मिस्ट्री गर्ल का नाम नहीं लेना चाहते थे और उसकी दुनिया में उथल-पुथल नहीं लाना चाहते थे। अमाल ने कहा, "मुझे तब यह एहसास नहीं हुआ कि जब कैमरे, एडिट और लोगों की कल्पनाएं एक साथ आती हैं तो सच्चाई फिर से लिखी जाती है। यह रिश्ता चुपचाप आगे बढ़ रहा था, जबकि बाहर की दुनिया उन्हें अलग-अलग हाउसमेट्स और इंडस्ट्री के नामों से जोड़ने में लगी थी। अमाल ने साफ किया कि उन्होंने शो में कभी भी जानबूझकर ध्यान खींचने या दर्शकों को उकसाने के लिए कोई बात नहीं कही।
अमाल ने कहा, "मैं और वह खास इंसान जिसके साथ मैं इस घर में आने से एक रात पहले डिनर पर गया था, आज मेरी लाइफ में नहीं है।" उन्होंने कहा कि वह पिछले 13 सालों से जानते थे, और वे दोस्त थे। वह लड़की उनकी दुनिया या इंडस्ट्री से नहीं थी और अफवाहों से निपटना नहीं जानती थी।"