प्रभास स्टारर फिल्म Baahubali: The Beginning के आज 10 साल पूरे हो गये। इस मौके पर निर्देशक एसएस राजामौली ने अमरेंद्र बाहुबली के परदे पर लौटने की एनाउंसमेंट कर फैन्स को साप्राइज दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान किया और ये भी बताया कि ये फिल्म दो पार्ट में होगी।
Baahubali: The Beginning फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत सहित पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। इस फिल्म में पैन-इंडिया स्टार प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन, नसीर और सत्यराज का मेन रोल था। एसएस राजामौली ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि Baahubali The Epic 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। 'बाहुबली' सिरीज फिल्मों की डुओलॉजी है। इसमें प्रभास द्वारा निभाये सिवुडू नाम के ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जो जिंदगी के अतीत के रहस्यों से परदा उठाता है और सिंहासन पर अपना सही स्थान लेता है।
क्या है Baahubali the Epic
बाहुबली द एपिक 5.25 घंटे की फिल्म होगी, जिसमें बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इसमें सिवुडू की कहानी एक बार फिर दर्शकों के सामने होगी। इस पार्ट में सिवुडू अपने अतीत की सच्चाई से रूबरू होता है और सिंहासन पर अपनी जगह बनाता है। इसके साथ ही बाहुबली और कटप्पा से जुड़ा वो सवाल भी होगा, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालग और हिंदी में रिलीज होगी।
बाहुबली ने जीते थे कई अवॉर्ड