Get App

Viral Video: 'अमिताभ बच्चन ने कोई ग्रेट फिल्म नहीं की': नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को बताया 'खराब एक्टर', Sholay पर भी निकाली भड़ास

Naseeruddin Shah: सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन और 'शोले' की आलोचना ही नहीं बल्कि नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने राजेश खन्ना को 'खराब एक्टर' तक बता दिया था। अमिताभ बच्चन के बारे में उनका बयान बहुत तीखा था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 21, 2025 पर 1:05 PM
Viral Video: 'अमिताभ बच्चन ने कोई ग्रेट फिल्म नहीं की': नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को बताया 'खराब एक्टर', Sholay पर भी निकाली भड़ास
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह के इंटरव्यू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह एक निडर अभिनेता हैं। जो जैसा है उसे वैसा कहने से वे कभी नहीं डरते। ऐसे दौर में जब अभिनेता अक्सर विवादों से दूर रहते हैं, शाह की बेबाकी अक्सर अलग ही नजर आती है। नसीरुद्दीन शाह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी आलोचना कर चुके हैं। यहां तक कि उनकी फिल्म 'शोले' को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान तक दे दिया था। नसीरुद्दीन शाह के इंटरव्यू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और शोले को लेकर ऐसा क्या कहा कि जिससे फैंस भड़क गए।

सिर्फ अमिताभ बच्चन और 'शोले' की आलोचना ही नहीं बल्कि नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने राजेश खन्ना को 'खराब एक्टर' तक बता दिया था। 2010 में Newsx के साथ एक इंटरव्यू में शाह ने अभिनेताओं और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के बारे में खुलकर बात की। अमिताभ बच्चन के बारे में उनका बयान बहुत तीखा था।

शाह ने सीधे तौर पर सुपरस्टार की फिल्मोग्राफी पर निशाना साधते हुए कहा था, "उन्होंने कोई बढ़िया फिल्म नहीं बनाई है।" जब उनसे बच्चन की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक 'शोले' के बारे में पूछा गया, तो शाह ने कहा, "शोले एक बढ़िया फिल्म नहीं है। यह मनोरंजक जरूर है, लेकिन बढ़िया नहीं है।"

यह टिप्पणी काफी चौंकाने वाली थी। क्योंकि अक्सर 'शोले' को व्यावसायिक हिंदी फिल्म निर्माण के लिए एक बेंचमार्क माना जाता है। इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (IFP) सीजन 14 में एक अन्य चर्चा में शाह ने सिनेमा में मौलिकता के मुद्दे पर बात की। लेखक जावेद अख्तर के साथ एक बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि जावेद अख्तर ने एक बार मुझसे कहा था, 'किसी चीज को मौलिक तब कहा जा सकता है जब आप उसका स्रोत नहीं खोज पाते।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें