Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह एक निडर अभिनेता हैं। जो जैसा है उसे वैसा कहने से वे कभी नहीं डरते। ऐसे दौर में जब अभिनेता अक्सर विवादों से दूर रहते हैं, शाह की बेबाकी अक्सर अलग ही नजर आती है। नसीरुद्दीन शाह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी आलोचना कर चुके हैं। यहां तक कि उनकी फिल्म 'शोले' को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान तक दे दिया था। नसीरुद्दीन शाह के इंटरव्यू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और शोले को लेकर ऐसा क्या कहा कि जिससे फैंस भड़क गए।