Credit Cards

Amitabh Bachchan: महिलाओं को गृहणी होने पर गर्व करना चाहिए, जानें अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा ऐसा?

Amitabh Bachchan: कोविड में पुरुषों को पता चला है कि पत्नियां कितना काम करती हैं। अमिताभ बच्चन का कहना है कि महिलाओं को दबे स्वर में खुद को गृहिणी नहीं कहना चाहिए।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
महिलाओं को गृहणी होने पर गर्व करना चाहिए...

Amitabh Bachchan: हाल में ही अपने एक पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने महिलाओं को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि मैं अक्सर देखता हूं कि महिलाओं को खुदको गृहणी बताने में शर्म आती है। मैं जब भी किसी महिला से पूछता हूं कि आप क्या करती है, तो वह बड़े ही संकोच और शर्म के साथ बताती हैं कि मैं एक होममेकर हूं, लेकिन ये गलत है आपको खुद पर गर्व होना होना चाहिए। बिग बी ने इस पोस्ट में महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई भी दी।

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 17 में अपनी महिला दर्शकों के बारे में बात करते हुए, अमिताभ ने साझा किया कि जब भी उन्होंने किसी से पूछा कि वे क्या करते हैं, तो दबी आवाज में जवाब आया - गृहिणी। "यादा कड़ा जब केबीसी पर किसी महिला से, जो दर्शकों में बैठी है, मैं पूछता हूं कि 'आप क्या कर रही हैं', तो वो बड़े दबे स्वर में कहती हैं- 'मैं गृहिणी हूं।

अमिताभ ने कहा कि उन्हें इस बारे में दबी जुबान में बात करने की बजाय एक गृहिणी होने पर गर्व करना चाहिए। "क्यों, क्यों ऐसा कहती है दबे स्वर में? नहीं!! आप दबे स्वर में कभी भी ना कहे! गर्व से कहिए कि आप एक गृहिणी हैं। दिग्गज अभिनेता ने तब कहा था कि घर संभालना आसान नहीं है। "घर को संभालना कोई आसान काम नहीं होता!! घर को देखना, पति की देख भाल करना, बच्चों को देखना, भोजन सब के लिए बनाना, जितने भी ऊपर से काम होते हैं सब देखना। ये कोई आसान काम नहीं होता!


अमिताभ ने साझा किया कि कैसे, कोविड-19 महामारी के दौरान, पुरुषों को एहसास हुआ कि घर संभालना कितना कठिन है। "कोविड के समय सभी पुरुषों को पता चल गया, पत्नी कितनी कुछ संभालती है घर में, जब स्वयं सारा काम जो अब तक पत्नी देखती थी, उन्हें खुद देखना पड़ा।

वहीं महिला क्रिकेट टीम के बारे में बात करते हुए, अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था, "इंडिया जीत गया।" इसके साथ उन्होंने लिखा, "भारत की बेटियां, भारत की सब से बड़ी संपत्ति हैं।" इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "जय हिंद, जय भारत।"

भारत ने रविवार को महिला क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को 50 ओवरों में 247 रनों पर रोक दिया। जवाब में, पाकिस्तान 43 ओवरों में 159 रनों पर आउट हो गया।

अमिताभ का शो कौन बनेगा करोड़पति 17, 11 अगस्त को प्रीमियर हुआ और सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है और सोनीलिव पर स्ट्रीम होता है। उन्हें आखिरी बार टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित वेट्टैयां में देखा गया था। इसमें रजनीकांत, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वारियर भी थे। 2024 में आई तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा अमिताभ की तमिल डेब्यू थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।