अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने मुकेश खन्ना पर भारत छोड़कर कनाडा जाने के बाद उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। एक्टर ने उनपर व्यूज के लिए ये सब करने का आरोप लगाया है।
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए रजत बेदी ने कई चीजों पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने राकेश रोशन के साथ मनमुटाव की बात पर कहा कि उनका उद्देश्य फिल्ममेकर-एक्टर की आलोचना करना बिल्कुल भी नहीं था।
रजत बोले कि राकेश सर के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जो एक्टर्स की मदद करते है। उन्हें पता है कि किसी सीन को पर्दे पर कैसे पेश करना है। ऐसा तो कोई एक्टर-डायरेक्टर ही करता है। जहां तक मेरे कनाडा माइग्रेशन का सवाल है, तो उसे मुकेश खन्ना ने उछाला है।
रजत बेदी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पर सबके सामने पेश किया गया। 'इंटरव्यू में, मैंने उन्हें बताया था कि मैं कोई मिल गया की रिलीज के बाद कनाडा शिफ्ट हो गया था। लेकिन उन्होंने मेरे स्टेटमेंट को व्यूज के लिए यूज किया।
बता दें कि एक्टर ने कहा था कि मुझे कोई मिल गया के प्रमोशन में साइडलाइन किया गया था, इसलिए मैं परेशान होकर कनाडा चला गया था। मुझे ऐसा नहीं करना था। आप सिर्फ अपने वीडियो पर व्यूज के लिए और उसे हिट बनाने के लिए लोगों की बात को गलत तरीक से कैसे पेश कर सकते हैं।
बात 2023 की है, जब मुकेश खन्ना और रजत बेदी के बीच तकरार शुरू हुई थी। एक पुराने इंटरव्यू में रजत ने रिवील किया था, 'मुझे इस बात का दुख हुआ कि जब कोई मिल गया रिलीज की जा रही थी, मुझे उसके प्रमोशन से पूरी तरह बाहर रखा गया था। मैं बहुत दुखी हो गया था क्योंकि एक एक्टर के नाते, हर किसी की एक्सपेक्टेशन्स रहती ही है। एक्टर ने ये भी कहा था कि ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ उनके बहुत सारे सीन थे, लेकिन उन्हें फाइनल कट के बाद हटा दिया गया था।