Get App

Boney Kapoor 70th Birthday Bash: अनिल कपूर ने बड़े भैया बोनी कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की पार्टी की फोटोज

Boney Kapoor 70th Birthday Bash: अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर बोनी कपूर के 70वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर किया है। इन फोटोज में जान्हवी शिखर की बाहों में दिखी, तो अर्जुन और अंशुला मस्ती करते नजर आए।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 15:34
Boney Kapoor 70th Birthday Bash: अनिल कपूर ने बड़े भैया बोनी कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की पार्टी की फोटोज

अनिल ने अपने कैप्शन में लिखा- बोनी, 70वां जन्मदिन मुबारक! यकीन करना मुश्किल है कि हमने साथ में कितनी यादें, हंसी और रोमांच को जिया है। इसके हर पल के लिए आभारी हूं। उतार-चढ़ाव और हर उस चीज़ के लिए जिसने हमें इस सफ़र में आकार दिया। आपको हमेशा खुशियां मिले, प्यार और अच्छी सेहत की शुभकामनाएं," ।

तस्वीरों में बोनी कपूर मुस्कुराते हुए अपना जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके बच्चे, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और जान्हवी कपूर और भाई अनिल और संजय कपूर भी मौजूद हैं। इन तस्वीरों ने प्रशंसकों को कपूर परिवार के ऑफ-स्क्रीन रिश्तों की झलक दिखाई।

जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया भी इस पार्टी में शामिल हुए। एक तस्वीर में होमबाउंड अभिनेत्री के साथ खड़े दिखाई दिए। इस कपल के एक साथ नज़र आने से एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज़ हो गईं हैं।

एक अन्य तस्वीर में, बोनी, अनिल और संजय समेत कपूर भाई एक साथ खड़े थे, जो उनके अटूट भाईचारे और दशकों पुराने साथ को दिखाता है।

परिवार की ओर से भी जन्मदिन की शुभकामनाओं का मिल ना जारी बना हुआ है। अर्जुन कपूर ने अपने पिता के साथ प्यारी तस्वीरें साझा कीं और एक इमोशनल मैसेज लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा। आपने अपना जीवन परिवार, फिल्मों और अपने रास्ते में आने वाले हर व्यक्ति को कुछ बनाने में बिताया है। मुझे यह सिखाने के लिए धन्यवाद कि दिल से आगे बढ़ना, निरंतर आगे बढ़ते रहना क्या होता है। मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है।

अंशुला कपूर ने भी अपने पिता के लिए एक इमोशनल नोट लिखा, "मैं जहां भी जाती हूं, कोई न कोई आपकी काइंडनेस, आपकी उदारता और आपके स्नेह का ज़िक्र ज़रूर करता है, चाहे आप कहीं भी हों। आपने दुनिया को इतना प्यार दिया है, और मुझे उम्मीद है कि आज वह सब आपको वापस मिलेगा। जन्मदिन मुबारक हो पापा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें