Anupam Kher राज कपूर सम्मान के 10 लाख रुपये से सतीश कौशिक स्कॉलरशिप की शुरुआत करेंगे

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने अनुपम खेर को प्रतिष्ठित राज कपूर पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस सम्मान समारोह में उन्हें 10 लाख रुपये बतौर पुरस्कार राशि मिले थे। अनुपम खेर ने इस राशि को कौशिक छात्रवृत्ति की स्थापना के लिए दान करने की घोषणा की है।

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
अनुपम खेर दोस्त सतीश कौशिक की याद में शुरू करेंगे स्कॉलरशिप

फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर और लाजवाब एक्टर अनुपम खेर अपने रिश्तों को काफी संजीदगी से निभाते हैं। ये बात किसी से नहीं छुपी है। सब जानते हैं कि उनकी और सतीश कौशिक की दोस्ती काफी गहरी थी। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित राज कपूर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में उन्हें 10 लाख रुपये बतौर पुरस्कार राशि मिले थे। अनुपम खेर ने इस राशि को दान करने की घोषणा की है।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुपम ने कहा कि वह इस राशि को अपने एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स में वंचित तबके के छात्रों के लिए शुरू की गई सतीश कौशिक छात्रवृत्ति की स्थापना के लिए दान करेंगे। खेर ने अपने दिवंगत मित्र और सहकर्मी सतीश कौशिक की याद में हार्दिक पहल की घोषणा करते हुए कहा, ‘एक्टर प्रिपेयर्स में सतीश कौशिक की एक मूर्ति भी लगाई जाएगी, जो आने वाली पीढ़ियों के एक्टर्स को प्रेरित करती रहेगी।’ इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते समय खेर 10 लाख रुपये का चेक पकड़े हुए नजर आए।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सतीश कौशिक छात्रवृत्ति : मेरे #राजकपूर पुरस्कार के लिए #महाराष्ट्र सरकार से मुझे जो धनराशि मिली है, मुझे अपने अभिनय विद्यालय @actorprepares के एक योग्य गरीब उम्मीदवार के लिए #सतीशकौशिक छात्रवृत्ति की घोषणा और स्थापना करते हुए खुशी हो रही है। साथ ही, #एक्टिंगस्कूल के एक स्टूडियो में मुस्कुराते हुए #सतीशकौशिक की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी!’


बता दें कि खेर दो दशक से एक्टिंग स्कूल चला रहे हैं। उन्होंने पुरस्कार राशि दान करते हुए कहा कि पहले भी छात्रवृत्तियां दी जाती रही हैं, लेकिन पहली बार किसी व्यक्ति के नाम पर छात्रवृत्ति का नाम रखा गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम समय-समय पर छात्रों को छात्रवृत्तियां देते हैं, लेकिन 20 साल में पहली बार है जब इसका नाम किसी व्यक्ति के नाम पर रखा गया है। शानदार अभिनेता, एक अद्भुत इंसान और मेरे सबसे अच्छे दोस्त!! जय हो!।’

यह छात्रवृत्ति न केवल सतीश कौशिक के सिनेमा और रंगमंच में योगदान को याद करती है, बल्कि दोनों दोस्ती को भी उजागर करती है। बेहतरीन अभिनय और सरल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले कौशिक की असमय मृत्यु ने पूरी फिल्म इंस्डट्री को हिला कर रख दिया था। उनके नाम पर छात्रवृत्ति का नाम रखकर खेर कौशिक की विरासत को जिंदा रखना चाहते हैं और गरीब वर्ग से आने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को अपने सपने पूरा करने के लिए पैसों की तंगी से बचाने में मदद करना चाहते हैं।

Sunita Ahuja: गोविंदा की बीवी नंबर 1 सुनीता आहुजा बनीं व्लॉगर, वीडियो देख लोगों ने इस सितारे की नकल करने का लगा दिया आरोप

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 15, 2025 6:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।